दान दिया गया स्थानीय देवालयों के लिए विसर्जन पात्र
भुवनेश्वरः26जूनःअशोक पाण्डेयः
26जून को अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन,भुवनेश्वर की ऐतिहासिक पहल के तहत स्थानीय देवालयों के लिए विसर्जन पात्र दान दिया गया। यह पात्र सत्यनगर काली मंदिर और एक नम्बर हाट स्थित 108 हनुमान मंदिर में दिया गया। श्री हनुमान मंदिर पात्र का समर्पण पूज्य संत श्री राम नारायण दास जी महाराज के द्वारा कराया गया। इस पात्र के यजमान झारसुगुडा के जुगल सुल्तानिया है। इस अवसर पर देवअर्चन ट्रस्ट के प्रमुख सज्जन शर्मा,चेयरमैन हितेश महापात्र, विजय कुमार अग्रवाल,अजय अग्रवाल, बद्री प्रसाद अग्रवाल,अधिवक्ता अजीत दास, पतंजलि शर्मा, प्रफुल्ल कुमार दास,निर्मल मोहंती, दिलीप नायक, इस प्रकल्प को अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन में स्थापित करने का प्रयास करने वाले रमा शंकर रूंगटा के अलावा कई सदस्य उपस्थित थे। अब तक भुवनेश्वर शहर के भिन्न-भिन्न 14 मंदिरों में विसर्जन पात्र का समर्पण किया जा चुका है। इस पात्र की स्थापना भगवान के श्रीअंग से उतरी हुई वस्तुओं का विधि विधान के साथ विर्सजन करने के लिए किया जा रहा है।
अशोक पाण्डेय