भुवनेश्वर, 15.05.2021: अशोक पाण्डेय
ओडिशा में 15मई को मनाई गई अक्षय तृतीया के दिन एक तरफ जहां पर श्रीजगन्नाथपुरी में भगवान जगन्नाथ की 2021 वर्ष की अनुष्ठित होनेवाली उनकी विश्वप्रसिद्ध रथयात्रा के लिए नये रथों के निर्माण का कार्य आरंभ हुआ। महाप्रभु की विजय प्रतिमा मदनमोहन आदि की 21 दिवसीय बाहरी चंदनयात्रा आरंभ हुई वहीं भुवनेश्वर नयापली एन-3-92 में कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत के किराये के मकान में प्रतिमाह की तरह इस माह में भी पण्डित ब्रजेन्द्र दास द्वारा कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर अकेले ही मास्क लगाकर आयोजित हुआ संगीतमय सुंदरकाण्ड पाठ जिसमें वाणीक्षेत्र जगन्नाथ मंदिर के पुजारी पण्डित लिंगराज रथ ने पूजन आदि में सहयोग दिया। आयोजक प्रोफेसर अच्युत सामंत ने कोरोना संक्रमण से निजात दिलाने हेतु अपने इष्टदेव भगवान जगन्नाथ तथा हनुमान जी से प्रार्थना की। गौरतलब है कि पिछले लगभग 25 सालों से प्रत्येक माह की संक्रांति को आयोजक प्रोफेसर अच्युत सामंत यह आयोजन सभी के कल्याण के लिए कराते हैं। कथा समापन के उपरांत आरती-पुष्पांजलि आदि हुई तथा ब्राह्मणों में पण्डित ब्रजेन्द्र दास,श्री अशोक पाण्डेय तथा पण्डित लिंगराज रथ को प्रोफेसर अच्युत सामंत ने भोजन कराया तथा उन्हें यथोचित दान-दक्षिणा दिया।
अशोक पाण्डेय