भुवनेश्वरः03मईःअशोक पाण्डेयः
मारवाडी महिला समिति,भुवनेश्वर की अध्यक्षा नीलम अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में भुवनेश्वर के दो स्थानों, जगन्नाथनगर तथा पुलिस कालनी में सेवा शिविर लगाया गया। स्थानीय जगन्नाथनगर में रक्तदान शिविर लगाकर कुल 21 यूनिट रक्त संग्रह किया गया तथा दूसरा पुलिस कॉलनी में चेकअप स्वास्थ्य सेवा शिविर लगाया गया जिसमें कुल लगभग 114 पुलिसकर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। मारवाडी महिला समिति के इन सेवाकार्य से सभी बहुत खुश थे।पुलिस कालनी के आरआई ने मामस,भुवनेश्वर को इसके लिए बहुत बधाई और धन्यवाद दिया।स्वास्थ्य परीक्षण में लग्ंस, वीपी, शुगर एवं पल्स आदि का परीक्षण हुआ। भीषण गर्मी से राहत स्वरुप शिविर में आगत सभी को फल एवं जूस दिया गया। पुलिस कालनी के आर आई,पुलिस हेड तथा डॉक्टर्स को प्लान्ट देकर सम्मानित किया गया।आयोजन को सफल बनाने में मामस भुवनेश्वर शाखा के सभी महिला सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा।
अशोक पाण्डेय
अक्षय तृतीया के दिन मारवाडी महिला समिति,भुवनेश्वर ने लगाया दो स्थानों पर सेवा शिविर
