Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने युवा कपिल लखोटिया स्वागताध्यक्ष डा अक्षय खण्डेलवाल ने आयोजक मारवाडी युवामंच, भुवनेश्वर समेत सभी सहयोगियों को जताया आभार

22मार्च को पुरी से भुवनेश्वर वापस लौटने पर तीन दिवसीय त्रयोदशम राष्ट्रीय अधिवेशन “अभ्युदय” के स्वागताध्यक्ष डा अक्षय खण्डेलवाल ने आयोजक शाखा  मारवाडी युवामंच,भुवनेश्वर के अध्यक्ष युवा मुन्ना अग्रवाल,ओडिशा प्रांतीय अध्यक्ष युवा मनीष अग्रवाल, स्वागत चेयरमैन,युवा रमाशंकर रुंगटा, आयोजक शाखा के महासचिव युवा अरुण अग्रवाल आदि के भगीरथ प्रयत्नों की तारीफ करते हुए उनके पूर्ण सहयोग के लिए उन्हें सबसे पहले अपनी ओर से हार्दिक बधाई दी। डा खण्डेलवाल के अनुसार लगभग 20 वर्षों के अंतराल के बाद यह मौका आयोजक शाखा को मिला जिसे मात्र 40-45 दिनों में ही युवासाथियों ने असंभव को संभव करके दिखा दिया।ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है। गौरतलब है कि आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन “अभ्युदय” में भारत के कुल 15 प्रदेशों के लगभग 500 प्रतिभागियों ने श्रीजगन्नाथपुरी धाम में जिसप्रकार का अपनत्व तथा आपसी भाईचारे का शंखनाद किया वह सचमुच कमाल का था।  युवा कपिल लखोटिया के निर्विरोध सर्वसम्मति से अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रुप में चुना जाना इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है। उन्होंने अपने आभार में ओडिशा के महामहिम राज्यपाल प्रोफेसर गणेशीलाल,राजस्थान फांउडेशन के कमिश्नर धीरज श्रीवास्तव, श्री केसी मालू, श्री गोविंद राम अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित अग्रवाल, पूर्व राष्ट्रीय सचिव श्री उमेश गर्ग,पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि अग्रवाल, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जजोड़िया, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल ,छपक गर्ल लक्ष्मी अग्रवाल तथा मीडिया के उन समस्त सहयोगियों के प्रति विशेष रुप से आभार जताया है जिनके पूर्ण सहयोग से यह आयोजन सफल हो पाया है। अवसर पर समय पर तथा सुंदर प्रकाशन तरीके से प्रकाशित स्मारिका के जुडे सभी के प्रति भी उन्होंने आभार व्यक्त किया है। डा अक्षय खण्डेलवाल ने यह भी बताया कि आयोजक भुवनेश्वर शाखा ने जिसप्रकार उनपर विश्वास किया है,उस विश्वास को वे आगे भी कायम रखने का भरपूर प्रयास करेंगे। अंत में, उन्होंने आयोजन को तन,मन और धन से जुडे सभी भामाशाहों आदि के प्रति अपना साधुवाद व्यक्त किया है।  अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password