Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

अखिल भारतवर्षीय मारवाडी युवामंच का तीन दिवसीय (19 से 21मार्च,2021 तक) राष्ट्रीय अधिवेशन पुरी में

मेजबान तथा आयोजक शाखा मारवाडी युवामंच,भुवनेश्वर के अध्यक्ष युवा मुन्ना अग्रवाल की अगुआई में बुलाई गई समीक्षा  बैठक की अध्यक्षता डा अक्षय खण्डेलवाल,स्वागताध्यक्ष ने की

मंच के ओडिशा प्रांतीय अध्यक्ष युवा मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में

आयोजन से संबंधित सभी पहलुओं पर हुई सविस्तार चर्चा

15मार्च को स्थानीय यूसीसीआई भवन,नयापली के प्रथमतल सभागार में सायंकाल पुरी में तीन दिवसीय (19 से 21मार्च,2021 तक) आयोजित होनेवाले अखिल भारतवर्षीय मारवाडी युवामंच के राष्ट्रीय अधिवेशन के सफल आयोजन हेतु मेजबान तथा आयोजक शाखा मारवाडी युवामंच,भुवनेश्वर के अध्यक्ष युवा मुन्ना अग्रवाल की अगुआई में एक समीक्षा बैठक बुलाई जिसकी अध्यक्षता डा अक्षय खण्डेलवाल,स्वागताध्यक्ष ने की। मंच के ओडिशा प्रांतीय अध्यक्ष युवा मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में आयोजन से संबंधित सभी पहलुओं पर सविस्तार चर्चा-परिचर्चा हुई। अवसर पर एफटीएस भुवनेश्वर चाप्टर के पूर्व अध्यक्ष श्री लक्ष्मण महिपाल,कटक मारवाडी समाज के निवर्तमान अध्यक्ष डा विजय खण्डेलवाल,एफटीएस भुवनेश्वर चाप्टर के अध्यक्ष रोटिरयन श्री अजय अग्रवाल तथा एफटीएस भुवनेश्वर चाप्टर के महासचिव श्री लालचंद मोहता आदि विशिष्ट आनंत्रित अतिथि के रुप में उपस्थित थे। वहीं मंच पर युवा रमाशंकर रुंगटा,स्वागत चेयरमैन,युवा किशन बलोडिया,स्वागत सचिव,सीए संजय अग्रवाल,स्वागत परामर्शदाता, सीए सुरेन्द्र अग्रवाल, स्वागत परामर्शदाता एवं युवा अरुण अग्रवाल,शाखा महासचिव आदि विराजमान थे। आयोजक शाखा मातृशक्ति के रुप में अनेक बहनें निःस्वार्थ सेवाभाव स्वरुपा उपस्थित थीं जिन्होंने भी अपने-अपने बहुमूल्य सुझाव दिए। राष्ट्रीय अधिवेशन के सफल आयोजन से संबंधित सभी बिन्दुओ पर समीक्षा बैठक में सघन चर्चा-परिचर्चा हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत के कुल 17 मारवाडी युवामंच प्रदेशों में से कुल 15 राज्यों के लगभग 500 युवा प्रतिनिधि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं।डा अक्षय खण्डेलवाल के अनुसार आयोजन में डाक्टरों की सेवाभाव से समर्पित टीम की तैनाती तथा मीडिया के लिए विशेष इंतजाम आदि आयोजन पक्ष की ओर से पहली प्राथमिकता होगी। युवा मनीष अग्रवाल के अनुसार लगभग 20 सालों के अंतराल के उपरांत ओडिशा को श्रीजगन्नाथ धाम पुरी में यह जो मौका मिला है उसमें आयोजक भुवनेश्वर शाखा ने मात्र 40-45 दिनों में जो कुछ भी किया है वह असंभव को संभव बनाने जैसा कार्य है जिसके लिए अध्यक्ष युवा मुन्नाभाई अग्रवाल ने हरप्रकार से बधाई के वास्तविक हकदार हैं। युवा मुन्नाभाई अग्रवाल ने अपने आभार में उपस्थित सभी के प्रति शुक्रिया व्यक्त की और यह भी आश्वस्त किया कि आयोजन को पूर्णतः सफल बनाने में उनकी सेवाभाव से समर्पित शाखा कोई भी कसर नहीं छोडेगी। आयोजित समीक्षा बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में एकसाथ रात्रिभोज के साथ संपन्न हुई जिसमें स्थानीय पत्रकारों की भागीदारी सराहनीय रही। अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password