“एक कार्यकर्ता से राष्ट्रीय अध्यक्ष बने श्री मनसुख भाई समाज-गौरव हैं।“- श्री लक्ष्मण महिपाल,अध्यक्ष, बाबा रामदेव रुणीचावाले सेवासमिति कटक-भुवनेश्वर
भुवनेश्वरः11फरवरीःअशोक पाण्डेयः
11फरवरी को सायंकाल बाबा रामदेव रुणीचावाले मंदिर में बाबा की आरती के उपरांत अखिल भारतीय तेरापंथी महासभा के नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मनसुख लाल सेठिया का भव्य नागरिक अभिनन्दन हुआ। श्री लक्ष्मण महिपाल,अध्यक्ष ने अपने संबोधन में श्री मनसुखलाल सेठिया को समाज का गौरव बताया जिनकी पत्नी निःस्वार्थ समाजसेविका श्रीमती शशि सेठिया को उन्होंने उनकी प्रेरणा बताया। राजस्थान नागौर,छोटी खाटु के मूल निवासी तथा ओडिशा भुवनेश्वर के स्थाई निवासी श्री मनसुखलाल सेठिया बाल्यकाल से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक हैं। नाबालिग होने के बावजूद भी 1975 में वे कारसेवकों के साथ जेल गये। अयोध्या श्रीराममंदिर निर्माण हेतु स्वेच्छापूर्वक अंशदान संग्रह हेतु उन्हें ओडिशा का प्रभारी बनाया गया। उनके कुशल नेतृत्व में ओडिशा से अयोध्या राममंदिर निर्माण के लिए करोडों रुपये का कीर्तिमान संग्रह हुआ। ओडिशा के वनांचल के गांव-गांव में ग्रामीण उन्हें मनसुख भाई कहकर पुकारते हैं। पिछले लगभग 20 सालों से वे फ्रेंण्ड्स आफ ट्राइबल सोसायटी(एफटीएस) ओडिशा के प्रांतीय संयोजक हैं।मारवाडी सोसायटी,भुवनेश्वर तथा जैन समाज भुवनेश्वर समेत अनेक गैर सरकारी संगठनों से जुडे श्री मनसुखलाल जी की वास्तविक पहचान उनकी सादगी, सरलता, विनम्रता,सहृदयता तथा परोपकारी स्वभाव है जो उन्हें जन-जन में उन्हें अजातशत्रु बना दिया है।प्रियदर्शी बना दिया है। मन,वचन और कर्म से निःस्वार्थ समाजसेवी मनसुख भाई के चेहरे पर सदा विराजमान हंसी उनकी आत्मीयता को स्पष्ट करती है। एक कार्यकर्ता से अखिल भारतीय तेरापंथी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने श्री मनसुख लाल सेठिया ने बाबा रामदेव रुणीचावाले सेवासमिति के अध्यक्ष श्री लक्ष्मण महिपाल समेत सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए यह बताया कि वे अपनी नई जिम्मेदारी को सामूहिक सहयोग से निभाएंगे। श्री सेठिया ने यह भी बताया कि वे बचपन से ही कार्यकर्ता हैं और राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर भी एक कार्यकर्ता के रुप में ही अपनी नई जिम्मेदारी भी निभाएंगे। बाबा के अनन्यभक्त मनसुख भाई ने सपत्नीक(पत्नी श्रीमती शशि सेठिया के साथ)बाबा का आशीर्वाद लिया। बाबारामदेव रुणीचावाले सेवा समिति के महासचिव श्री लालचन्द मोहता ने बाबा रामदेव रुणीचावाले को चढाया भगवा ध्वज उन्हें भेंट किया जिससे कि मनसुखलाल सेठिया अपनी नई जिम्मेदारी अखिल भारतीय तेरापंथी महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष के रुप में भी कामयाब रहें। अभिनन्दन समारोह में मंदिर के ट्रस्टी दाऊदयाल अग्रवाल,राजकुमार अग्रवाल,भीखमजंद दुधोडिया,देवकीनन्दन जोशी,प्रह्लाद खण्डेलवाल,सुभाष गुप्ता शूपकरण भूरा,प्रकाश भुरा सुभाष भुरा,नवरतन बोथडा समेत श्री मनसुख सेठिया के कटक-भुवनेश्वर के अनेक हितैषी तथा शुभचिंतक उपस्थित थे।
अशोक पाण्डेय