भुवनेश्वरः31 दिसंबरःअशोक पाण्डेयः
30दिसंबर को सायंकाल अद्यंत हायर सेकेण्डरी स्कूल,गंगपाड़ा,जानला,भुवनेश्वर ने अपना 17वां वार्षिकोत्सवःहमसब भारतीय हैं हर्षोल्लास के साथ मनाया। समारोह के मुख्य अतिथि के रुप में संजय कुमार सिंह,प्रिंसिपल सेक्रेटरी,ग्रामीण विकास,सूचना तथा जनसम्पर्क विभाग तथा चिफ कमीशनर सीटी तथा जीएसडी,ओडिशा सरकार तथा सम्मानित अतिथि के रुप में प्रो शशिकांत पेडवाल,(अमिताभ बच्चन की भूमिका में)सेलीब्रेटी,पुणे आदि उपस्थित थे। अवसर पर स्कूल की असाधारण उपलब्धियों की जानकारी विद्यालय के वार्षिक प्रतिवेदन के द्वारा मेहमानों तथा अभिभावकों को दिया गया। स्कूल के चेयरमैन अजय बहादुर सिंह ने अपने अभिभाषण में मुख्य अतिथि तथा सम्मानित अतिथि के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनकी गरिमामई उपस्थिति को उत्साहजनक तथा प्रेरणादायक बताया। उन्होंने यह बताया कि यह स्कूल भले ही ओडिया मीडिम स्कूल है फिर भी स्कूल की उपलब्धियां असाधारण हैं। अवसर पर बच्चों ने देशभक्ति तथा भारतीयता पर आधारितअनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये।अपने जीवन की असाधारण कामयाबी का श्रेय अजय बहादुर सिंह ने अपनी माताजी को दिया तथा स्कूल की समस्त उपलब्धियों का श्रेय स्कूल प्रबंधन,शिक्षक तथा बच्चों के साथ-साथ उनके माता-पिता तथा अभिभावकों को दिया। मुख्यअतिथि संजय सिंह ने अपनी ओर से सभी को अपनी शुभकानाएं दीं तथा हमसब भारतीय हैं के आदर्श को अपनाने का संदेश दिया।आयोजन का मुख्य आकर्षण मंच पर कौन बनेगा करोड़पति का सेट रहा जिसमें अमिताभ बच्चन की भूमिका में शशिकांत पेडवाल तथा हॉटशीट पर बैठनेवाले अजय बहादुर सिंह रहे।
अशोक पाण्डेय
अद्यंत हायर सेकेण्डरी स्कूल,भुवनेश्वर ने मनाया अपना 17वां वार्षिकोत्सवः हमसब भारतीय हैं
