Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

अनमोल जीवन सेवा का हुआ लोकार्पण

भुवनेश्वर: 1 जून :अशोक पाण्डेय

उमेश खण्डेलवाल फाउंडेशन ट्रस्ट भुवनेश्वर और उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन भुवनेश्वर शाखा की ओर से ऑक्सीजन सिलेंडर एव ऑक्सीजन काॅन्सनट्रेटर उपकरण तथा वातानुकूलित ऐंबुलेंस, कोरन्टीन मरीजों हेतु शुद्ध शाकाहारी भोजन का लोकार्पण कार्यक्रम प्लाट नम्बर 1420-A, न्यू फोरेस्ट पार्क, भुवनेश्वर में किया जाएगा। अनमोल जीवन सेवा की मुख्य अतिथी भुवनेश्वर की लोकप्रिय सासंद एव बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमती अपराजीता सढंगी जी और अतिथि के रूप मे लघु उद्योग भारती ओड़िशा पैट्रान मेरे आदरणीय श्री गोपाल दास अग्रवाल जी के कर कमलों से लोकार्पण किया जाएगा।  हम सेवा में अपने सहयोगियों जिनमें कटक से गुप्त दानदाता एवं कटक भुवनेश्वर खण्डेलवाल वैश्य समाज के अध्यक्ष मेरे बडे भाई दिलीप खण्डेलवाल जी, मुम्बई से मिलियन लाइब्स डोट. ओ. आर. जी. का तहेदिल से धन्यबाद और साधुवाद ज्ञापित करते हैं!  गत् वर्ष कोरोना महामारी के समय मित्रों और समाज के बन्धुओं ने हमे सहयोग दिया जिसके कारण हम॔ 1 लाख 20 हजार जरूरतमंद लोगो को भोजन उपलब्ध कराने में सहभागी बनें उन सभी का भी बहुत बहुत साधुवाद। कोविड की इस बिषम परिस्थिति में हम सभी तन मन धन से ज़रुरतमंदों को अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं और आगे भी करते रहेगे ।।
आपके शुभेच्छु
अनमोल जीवन सेवा।
उमेश खण्डेलवाल- संस्थापक
उमेश खण्डेलवाल फाउंडेशन ट्रस्ट
अध्यक्ष उमेश खण्डेलवाल उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन भुवनेश्वर
9437070289.7008552175

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password