




भुवनेश्वर में श्री अशोक पाण्डेय ने अपनी ओर से बांटे
आर्ट आफ गिविंग की टी.शर्ट,कैप तथा डायरी
भुवनेश्वर, 15.05.2021: अशोक पाण्डेय
15मई को सुबह में अन्तर्राष्ट्रीय आर्ट आफ गिविंग सप्ताह के 7वें दिन प्रोफेसर अच्युत सामंत के वास्तविक जीवन दर्शन में अटूट विश्वास रखनेवाले श्री अशोक पाण्डेय ने भुवनेश्वर में अपनी ओर से आर्ट आफ गिविंग की टी.शर्ट,कैप तथा डायरी बांटे। उन्होंने सबसे पहले सफाईकर्मियों को उनके सेवाभाव को समझाते हुए अपनी-अपनी जिम्मेदारी ईमावदारी के साथ निभाने की अपील की तथा उनको आर्ट आफ गिविंग की टी.शर्ट,कैप तथा डायरी देकर कोरोनाकाल में तनावमुक्त रहने को कहा। वहीं श्री पाण्डेय ने मंदिरों में जाकर पूजकों से यह टी.शर्ट,कैप तथा डायरी अपनी ओर से प्रदान करते हुए उनसे यह आग्रह किया कि जीवन में अच्छे-बुरे दिन तो आते ही रहते हैं लेकिन भगवान उसी पूजक की प्रार्थना सुनती है जो बुरे दिनों में अपना धीरज धारणकर रहता है। समय के साथ अपने को बदलता है। गौरतलब है कि 17मई,2013 को कीट-कीस के संस्थापक तथा आज के कंधमाल लोकसभा के सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत ने अपने वास्तविक जीवन दर्शन आर्ट आफ गिविंग का आरंभ किया जिसे पूरी दुनिया ने पसंद की और यही कारण है कि आज दुनिया के लगभग 120 देशों के लाखों युवा प्रोफेसर अच्युत सामंत को अपना आदर्श मानकर उसे अपनी-अपनी ओर से मना रहे हैं। 2021 का अन्तर्राष्ट्रीय आर्ट आफ गिविंग सप्ताह का थिम है-मेरी अपनी मां,मेरे लिए भाग्यविधाता जिसे अपनाकर सभी अन्तर्राष्ट्रीय आर्ट आफ गिविंग सप्ताह मना रहे हैं तथा अपनी-अपनी मां के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए अपनी-अपनी मां के साथ फोटो खिंचवाकर उसे फेसबुक तथा ट्वीटर पर पोस्ट कर रहे हैं जिससे लाखों युवा प्रोत्साहित हो रहे हैं। श्री पाण्डेय के अनुसार 17मई,2021 तक वे प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों,सुरक्षाकर्मी तथा पूजकों आदि को आर्ट आफ गिविंग की टी.शर्ट,कैप, डायरी तथा बिस्कुट आदि अपनी ओर से मुफ्त बितरित करते रहेंगे।
अशोक पाण्डेय










