Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

अपने सुखी वैवाहिक जीवन की 30वीं सालगिरह पर युवा समाजसेवी श्री सजन लढानिया ने संकल्प लिया कोरोना योद्धाओं की सेवा-सहायता का

कोरोना के गाइडलाइंस के तहत उत्कल-अनुज हिन्दी पुस्तकालय की ओर से  श्री लढानिया सम्मानित

भुवनेश्वरः8जूनःअशोक पाण्डेयः

07जून को सायंकाल उत्कल-अनुज हिन्दी पुस्तकालय से लंबे साय से जुडे युवा समाजसेवी  श्री सजन लढानिया का उनके वैवाहिक जीवन की 30वीं सालगिरह मनाया गया। अवसर पर पुस्तकालय के मुख्य संरक्षक श्री सुभाष भुरा,सचिव श्री किशन खण्डेलवाल,संगठन सचिव श्री अशोक पाण्डेय आदि उपस्थित होकर लढानिया का सम्मान अंगवस्त्र तथा पेंटिंग भेंटकर किया गया। अवसर पर उपस्थित सभी ने भुवनेश्वर में फैली कोरोना की दूसरी लहर से बचने और यथासंभव बचाने पर अपने-अपने विचार तथा सुझाव रखे। श्री सुभाष भुरा ने यह बताया कि कोरोना से बचने के लिए मास्क लगाना,सामाजिक दूरी बनाये रखना तथा सामय-समय पर साबुन से हाथ धोते रहना आवश्यक है। श्री किशन खण्डेलवाल ने बताया कि ऐसे संक्रमणकाल में सकारात्मक सोच के साथ तनावमुक्त होकर रहने की जरुरत है। अशोक पाण्डेय ने बताया कि सभी को कोरोना  टीके के दोनों खुराक लेने की जरुरत है । विशिष्ट मेहमान युवा समाजसेवी  श्री सजन लढानिया ने अपने वैवाहिक जीवन की 30वीं सालगिरह पर यह संकल्प लिया कि वे कोरोना योद्धाओं की हरसंभव सेवा तथा सहयोग करने का आज संकल्प लेते हैं।

अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password