Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

अभाअस के पूर्वी प्रांतीय अध्यक्ष बने कटकनिवासी श्री नथमल चनानी

भुवनेश्वरः21जूनःअशोक पाण्डेयः
वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण को ध्यान में रखकर जूम के माध्यम से हाल ही में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की एक विशेष बैठक बुलाई गई जिसमें अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गोपाल शरण गर्ग, राष्ट्रीय महासचिव श्री गोपाल गोयल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री पूरनमल अग्रवाल तथा श्री विनोद अग्रवाल की उपस्थिति में नई प्रान्तीय कार्यकारिणी की घोषणा की गई। पूर्वी प्रांतीय ओडिशा की कार्यकारिणी का सर्वसहमति से चयन किया गया। जिसमें कटकनिवासी श्री नथमल चनानी (मामाजी) ओडिशा के पूर्वी प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष बने। कटक की ही विशिष्ट समाजसेविका श्रीमती संपत्ति मोडा अभाअस पूर्वी प्रांतीय महिला मंडल की प्रांतीय अध्यक्ष बनीं तथा अभाअस के पूर्वी प्रांतीय युवा मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बने कटकनिवासी श्री संजय अग्रवाल।गौरतलब है कि ओडिशा के पूर्वी प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष के रुप में ओडिशा के जानेमाने उद्योगपति स्वर्गीय भगतराम गुप्ता तथा निवर्तमान प्रांतीय अध्यक्ष गुप्ता पावर्स के सीएमडी श्री महेन्द्र कुमार गुप्ता थे। मिली जानकारी के आधार पर कटक के ही श्री सुशील संतुका को प्रान्तीय महासचिव तथा भुवनेश्वर के श्री जयराम अग्रवाल को प्रांतीय कोषाध्यक्ष चुना गया है। सवर्सम्मति से चुने गये पूर्वी प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष श्री नथमल चनानी ने बताया कि श्री महेंद्र कुमार गुप्ता पूर्वी प्रांत के चेयरमैन के रूप में कार्य करेंगे। प्रांतीय अध्यक्ष श्री नथमल चनानी द्वारा चुने गए प्रांतीय कार्यकर्ताओं की भी भूरी-भूरी प्रशंसा की गई। आनेवाले दिनों में श्री नथमलजी की ऊर्जावान टीम ओडिशा प्रान्त को नई ऊंचाई तक पहुंचाएगी ऐसी अपेक्षा तथा विश्वास अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के सभी की है। वहीं प्रांतीय अध्यक्ष श्री नथमल चनानी ने यह भरोसा जताया कि वे अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन,मुख्यालय द्वारा जारी समस्त सेवा प्रकल्पों को कार्यान्वित करने में किसी प्रकार की कमी होने नहीं देंगे। उन्होंने पूर्वी भारत में संगठन के अधिक से अधिक विस्तार की अपनी प्राथमिकता की बात कही।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password