भुवनेश्वरः26फरवरीःअशोक पाण्डेयः
स्थानीय होटल पद्मजा प्रीमियर,चन्द्रशेखरपुर में अभामाम सम्मेलन,ओडिशा प्रदेश का 15वां प्रांतीय अधिवेशन ज्योतिर्मयी आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि के रुप में पधारे ओडिशा प्रदेश के महामहिम राज्यपाल प्रोफेसर गणेशीलाल ने एक स्मारिका का विमोचन किया तथा अपने संदेश में यह बताया कि अभामाम सम्मेलन,ओडिशा प्रदेश सामाजिक सेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहा है जिसके लिए संगठन के सभी शीर्ष पदाधिकारियो को बहुत-बहुत बधाई तथा शुभकामनाएं। सम्मानित अतिथि के रुप में भुवनेश्वर की सांसद श्रीमती अपराजिता षाडंगी,अभामाम सम्मेलन की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती शारदा लखोटिया एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षा पुष्पा खेतान ने योगदान दिया। पूरा ज्योतिर्मयी अधिवेशन अभामाम सम्मेलन,ओडिशा प्रदेश की प्रांतीय अध्यक्षा श्रीमती ललिता अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में तथा आयोजक मारवाडी महिला समिति भुवनेश्वर शाखा के सौजन्य से यादगार रुप में सम्पन्न हुआ। ज्योतिर्मयी अधिवेशन के दो प्रस्तावोः मृत्यु के उपरांत मृत्युभोज बन्द किया जाय तथा मरणोपरांत द्वादशा के अवसर पर मृतक के सगे-संबंधियों को दिया जानेवाला पद बन्द किया जाय-को मंजूरी दी गई जो एक ऐतिहासिक प्रस्ताव सिद्ध हुआ। शादी-विवाह में लडका-लडकी दोनों के मध्य रजामंदी होनी चाहिए,इसके लिए दोनों पक्षों को शिक्षित होना जरुरी है-प्रस्ताव पर भी विचार किया गया। सम्मेलन में बाल विकास,महिला शक्तिकरण,पर्यावरण सुरक्षा, नेत्रदान, अंगदान,रक्तदान जैसे सेवा प्रकल्पों को और अधिक गति प्रदान की जाय-वाले प्रस्ताव को मंजूरी मिली।अधिवेशन में ओडिशा की सभी शाखाओं को उनके अच्छे कार्यों के लिए राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत किया गया। अधिवेशन में ओडिशा प्रांत की कुल 71 शाखाओं की लगभग 200 प्रतिनिधि महिला सदस्यों ने हिस्सा लिया।आयोजन के अंतिम चरण में आयोजिक सांस्कृतिक कार्यक्रम चित्ताकर्षक रहा।
अशोक पाण्डेय
अभामाम सम्मेलन, ओडिशा प्रदेश का 15वां प्रांतीय अधिवेशन ज्योतिर्मयी आयोजित
