Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

अभामाम सम्मेलन का नेत्रदान पखवाडा 25अगस्त से -डा.सध्या अग्रवाल, चेयरपरशन, -नेत्रदान, अंगदान, देहदान एवं रक्तदान

भुवनेश्वरः24अगस्तःअशोक पाण्डेयः
24अगस्त को “अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन”की चेयरपरशन, नेत्रदान,अंगदान,देहदान एवं रक्तदान डा.सध्या अग्रवाल जारी प्रेसविज्ञप्ति के अनुसार”अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन” का 25अगस्त,2021 से लेकर 08सितंबर तक नेत्रदान पखवाड़ा आयोजित होगा जिसमें नेत्रदान आदि के विषय में विभिन्न भ्रांतियों को दूर किया जाएगा एवं कॉर्नियल ट्रांसप्लांटेशन के विषय में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक बनाया जाएगा।गौरतलब है कि अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन”ने 2008 में तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती पुष्पा खेतान, राउरकेला, ओड़िशा ने नेत्रदान,अंगदान,देहदान एवं रक्तदान जैसे नेक सेवा प्रकल्पों का शुभारंभ हुआ और तभी से इस सेवा प्रकल्प का नाम साइसाइनिंग प्रोजेक्ट रखा गया। विगत लगभग साढे तीन सालों से कटक निवासी, निःस्वार्थ समाजसेविका डा.संध्या अग्रवाल नेत्रदान,अंगदान,देहदान एवं रक्तदान की चेयरपरशन हैं जिनके कुशल नेतृत्व में “अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के इस सेवा प्रकल्प को एक अभियान के रुप में चला रहा है। डा.संध्या अग्रवाल के अनुसार कॉर्निया हमारी आंख की पुतली के सामने एक पारदर्शी झिल्ली है जिसे हम स्वच्छ पटल या स्वच्छ मंडल कहते हैं| बाहर के प्रकाश की किरणों को नेत्र तक पहुंचाने और उसका प्रत्यावर्तन(convergence of light rays)करना कोर्निया का मुख्य कार्य है | इसके अलावा आंख के अंदरूनी भाग की सुरक्षा भी कोर्निया की वजह से होती है | इस विषय में कोई भी जानकारी हांसिल करने या नेत्रदान संकल्प पत्र भरने हेतु चेयरपरशन डा.संध्या अग्रवाल,मोबाइल नं.9776 536 336 से सम्पर्क किया जा सकता है।”वहीं अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन” की ओडिशा की प्रांतीय अध्यक्षा श्रीमती ललिता अग्रवाल ने बताया कि पखवाडे के दौरान नेत्रदान आदि पर वर्चुअल मोड पर बच्चों की अनेकानेक प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी तथा पूरे भारतीय स्तर पर अनेक संगोष्ठियां भी आयोजित होंगी जिसके माध्यम से इस ज्वलंत विषय पर सघन विचार-विमर्श हो सके।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password