Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

अस्वस्थ चल रहे समाजसेवी डॉ किशनलाल भरतिया कीस,पुरी ब्राह्मण बच्चों की शिक्षा के लिए भवन निर्माण में यथासंभव सहयोग देंगे

भुवनेश्वरः26सितंबरःअशोक पाण्डेयः
कटक के जाने-माने व्यवसायी,समाजसेवी तथा धार्मिक पुरुष डॉ किशनलाल भरतिया इन दिनों काफी अस्वस्थ चल रहे हैं। उनको देखने के लिए भुवनेश्वर से कटक जानेवाले उनके शुभचिंतक अशोक पाण्डेय को वे आज सुबह अपने निवासस्थल महानदी विहार में यह जानकारी दिए कि वे प्रो अच्युत सामंत,संस्थापकःकीट-कीस के संस्थापक तथा कंधमाल लोकसभा सांसद के सरल और निःस्वार्थ समाजसेवी व्यक्तित्व से अत्यंत प्रभावित हैं और जिस प्रकार से उन्होंने पुरी का अपना पुरुषोत्तम वाटिका धार्मिक प्रवचन स्थल कृपालु जी महाराज की संस्था को दान कर दिये हैं। जिसप्रकार वे वृंदावन में कुल लगभग 50 करोड की लागत से अपने से तैयार पुरुषोत्तम वाटिका,वृंदावन धार्मिक कार्यों के लिए दान कर चुके हैं ठीक उसी प्रकार वे पुरी में खुल रही कीस की नई शाखा जो ब्राह्मणों के बच्चों की निःशुल्क शिक्षा के लिए खुल रही है उसके भवन निर्माण में वे अपने मरने के पहले यथाशक्ति दान देकर ही परलोकगमन करेंगे।गौरतलब है कि किशनलाल भरतिया अबतक पुरी गोवर्द्धन पीठ के विमलादेवी मंदिर समेत पथमेढा गोशाला निर्माण में काफी सहयोग कर चुके हैं और उनकी यह अंतिम इच्छा है कि वे पुरी कीस की नई शाखा के भवन निर्माण में यथाशक्ति सहयोग देंगे।आज भी वे तुलसी के पौधे में अपने से जल दिये। अपने रामदरबार में पूजा की तथा उसके बाद इस बात की जानकारी दी कि वे कीस पुरी की नई शाखा के भवननिर्माण में यछाशक्ति सहयोग करेंगे।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password