Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

आजादी का अमृत महोत्सव अभियान का बोधात्मक शुभारंभ भारत पर्यटन भुवनेश्वर द्वारा कटक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस म्यूजियम से लगभग 50 स्कूलों के बच्चों द्वारा हेरीटेज वाक तथा नेताजी के योगदानों पर सुंदर आयोजन

12मार्च को सुबह 8.00 बजे भारत पर्यटन,भुवनेश्वर की सहायक निदेशिका श्रीमती रश्मि सोनिया तिर्की के नेतृत्व में तथा श्री जे पी दास की उपस्थिति में कोविद-19 के समस्त एहतियातों का पालन करते हुए भारत की आजादी के 75साल पूरा होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव अभियान का शुभारंभ किया गया। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जन्मस्थली कटक के उनके पैतृक शहर तथा नेताजी म्यूजियम से एक हेरीटेज वाक निकाला गया जिसमें कुल लगभग 50 स्थानीय स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया।अवसर पर बच्चों को भारत की आजादी में नेताजी के अभूतपूर्व योगदानों को भी समझाया और बताया गया।आयोजन के उपरांत बच्चे काफी उत्साहित नजर आये और कुछ बच्चों ने यह भी बताया कि उनको नेताजी के विषय में पहली बार इतना कुछ जानने का मौका भारत पर्यटन भुवनेश्वर के सहयोग से मिला है जो उनके भावी जीवन के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगा। अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password