12मार्च को ओडिशा के सबसे विश्वसनीय तथा कटक-भुवनेश्वर राजमार्ग के बीच सबसे बडी बहुमंजिली इमारत उत्कल हाईट्स बनानेवाले श्री सुभाष भुरा,उनके बडे भाई श्री प्रकाश भुरा,श्रीमती अजना भुरा तथा भुवनेश्वर के पूर्व विधायक श्री प्रियदर्शी मिश्र की उपस्थिति में उत्कल बिल्डर्स के निदेशक श्री अनुज भुरा द्वारा अनुज टाईम्स स्कायर्स माल का लोकार्पण हुआ जो आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के शुभारंभ के दिन को ध्यान में रखकर किया गया। अवसर पर अनुज टाईम्स स्कायर्स माल में आज ओडिशा के पहले मालावार स्वर्ण आभूषण शोरुम तथा ब्लैकबेरी के नये शोरुम का भी लोकार्पण हुआ। अवसर पर उत्कल हाईट्स बनानेवाले श्री सुभाष भुरा के अनेक रिश्तेदार तथा सैकडों शुभचिंतक आदि उपस्थित थे। अशोक पाण्डेय
आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के शुभारंभ के दिन भुवनेश्वर रुपाली चौक पर उत्कल बिल्डर्स के निदेशक श्री अनुज भुरा द्वारा अनुज टाईम्स स्कायर्स माल का हुआ लोकार्पण
