भुवनेश्वरः13अगस्तःअशोक पाण्डेयः
आजादी के अमृत महोत्सव के पालन के उपलक्ष्य में
नई दिल्ली के संविधान क्लब के के स्पीकर हाल में 11अगस्त को एक आर्ट महाकुंभ का आयोजन हुआ जिसमें ओडिशा भुवनेश्वर के विख्यात सुभद्रा आर्ट गैलरी ने गांधी आर्ट प्रदर्शनी लगाई। प्रदर्शनी में गांधी के जीवन-दर्शन तथा उनके पूरे जीवन पर आधारित उनकी स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित असाधारण उपलब्धियों को प्रदर्शन किया गया।समारोह की अध्यक्षता सुभद्रा आर्ट गैलरी,भुवनेश्वर के चेयरमैन तथा मुख्य आयोजक डा सूर्य रथ ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने गांधीजी के सत्य,अहिंसा तथा त्याग का उल्लेख करते हुए निःस्वार्थभाव से देशसेवा का संदेश दिया।उन्होंने यह भी जानकारी दी कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में वे पूरे भारत में इसप्रकार की अनेक प्रदर्शनी भविष्य में लगाएंगे।
अशोक पाण्डेय
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सुभद्रा आर्ट गैलरी,भुवनेश्वर ने नई दिल्ली में लगाई गांधी आर्ट प्रदर्शनी
