भुवनेश्वरः15जूनःअशोक पाण्डेयः
बहुआयामी प्रतिभासंपन्न कटकनिवासी श्रीमती सम्पत्ति मोड़ा पिछले लगभग तीन दशकों से आजीवन निःस्वार्थ समाजसेवा हेतु संकल्पित जीवन जी रही हैं। आज रजसंक्रांति के दिन उन्होंने आपने उसी सेवा की कड़ी में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए कटक सिटी अस्पताल में नवजात शिशुओं के उपयोग में आने वाली हगीज के पैकेट, नए ड्रेस सेट, बेबी सोप, बेबी पाउडर, बेबी ऑयल, उनके अभिभावकों को प्योर कॉटन कपड़े के मास्क, गमछा, लूँगी, रुमाल ब्रेड, चार पैकेट बिस्कुट इत्यादि वितरण किया। अवसर पर मुख्यअतिथि के रुप में राज्य सभा सांसद श्री सुभाष सिंह, सम्मानित अतिथि के रुप में जीवन बिंदु कॉर्डिनेटर एवं समाज सेवी रंजन बिस्वाल ,बीजू जनता दल स्टेट सेक्रेट्री सौम्यदीप घोष, सिटी अस्पताल के एडीएमओ डॉ सुधांशु गिरि, कटक डिस्ट्रिक्ट कोविद कंट्रोल हेड डॉ उमेश राय आदि उपस्थित रह कर वितरण कार्य को प्रोत्साहित किया। गौरतलब है कि पूर्णतः कोविद नियमों का पालन करते हुए रजसंक्रांति के दिन यह कार्य संपन्न हुआ। सेवा की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए श्रीमती सम्पत्ति मोड़ा ने सोवनिय शिखाआश्रम, अभिनव बिराणसी में स्थापित, वहां पर रह रहे लगभग 60 साठ बच्चे रहकर शिक्षा प्राप्त करते हैं, उनके खाने की जरूरत को देखते हुए उन्होंने एवं श्याम सुंदर मोड़ा ने मिलकर वहाँ पर चावल, दाल, चूड़ा, चीनी, सूजी, बिस्कुट एवं मास्क आदि प्रदान किये lश्रीमती सम्पत्ति मोड़ा ने कोरोना काल से अब तक समाज में हर तरह की सम्भावित सेवा उपलब्ध कराईं हैं। आक्सी फलों मीटर की अति आवश्यकता को देखते उन्होंने समय पर कलकत्ता से फलों मीटर मंगवाकर कर कई संस्था को उपलब्ध करवाया, इसी के साथ जरूरत मंदों को ब्लड प्लाजमा,आक्सीजन मशीन,अस्पताल में भर्ती करवाना इत्यादि सेवा चौबीसों घंटे, ( कोई भी समय) जरूरत मंद परिवारों से फोन आते ही श्रीमती सम्पत्ति मोड़ा उपलब्ध करवाती हैं l श्रीमती सम्पत्ति मोड़ा कई जरूरत मंद परिवारों को सूखा अनाज पूरे महीने का राशन भी प्रदान किया,कन्या के विवाह में संपूर्ण सहयोग के साथ ही साथ कई ल़डकियों को पढ़ाने में भी श्रीमती सम्पत्ति मोड़ा सहयोग कर रहीं हैं। कटक के आसपास के बस्तीवाले उन्हें आत्मीयता तथा प्यार से उन्हें मोड़ा माँ कहकर संबोधित करते हैं l श्रीमती मोड़ा का कहना है कि उनके आजीवन निःस्वार्थ समाजसेवा के कार्यों में उनके परिवार का पूरा सहयोग मिलता है।
अशोक पाण्डेय
आजीवन निःस्वार्थ समाजसेवा हेतु संकल्पित श्रीमती सम्पत्ति मोड़ा
