आज अनंतचतुर्दशी है.
आज भगवान गणेश पृथ्वी लोक में दस दिवसीय गणेश महोत्सव मनाकर पुन: कैलास लोक जा रहे हैं.
वे विद्या, विवेक, ज्ञान और बुद्धि के देवता हैं.
इसलिए उनसे आज यही प्रार्थना है कि वे सभी को सुबुद्धि दें, ज्ञान दें, विवेक दें और खुशी दें!
जय हो गौरीसुत श्रीगणेश की!