आज चार दिवसीय छठ महापर्व का तीसरा दिन है।आज छठव्रती पवित्र नदी के जल में पश्चिम दिशा की ओर मुंह कर खड़े होकर डूबते हुए सूरज को अर्घ्य देंगे।आज कार्तिक शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि भी है।आज शाम में सूर्यदेव की बहन षष्ठी मईया की भी पूजा होती है।
आप पर छठपरमेश्वरी की असीम कृपा हो ऐसी मेरी शुभ कामना है।
छठ परमेश्वरी आजका आपका दिन सुमंगल करें!
-अशोक पाण्डेय









