——————– आज पौष पूर्णिमा के पवित्रतम दिवस पर प्रयागराज की त्रिवेणी,संगम पर पूर्ण महाकुंभ का प्रथम महास्नान हो रहा है जिसका पौराणिक ,लौकिक और अलौकिक महत्त्व है। यह महास्नान 26 फरवरी तक चलेगा। गौरतलब है कि लगभग 144 साल के बाद प्रयागराज के संगम पर पूर्ण महाकुंभ का संयोग बना है जहां पर लगभग 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आगमन एवं पवित्र स्नान करने की संभावना है। मान्यवर,आप आज अगर प्रयागराज नहीं जा सकते हैं तो घर पर ही पवित्र स्नान करें । नारायण की पूजा करें ! और हो सके तो यथाशक्ति गरीबों और ब्राह्मणों अन्न और वस्त्र का दान करें!
-अशोक पाण्डेय
