विमोचन के वक्त प्लाईवुड एंड ग्लास ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरेंद्र परिदा, निवर्तमान अध्यक्ष आदित्य तुलसियान, उपाध्यक्ष चितरंजन दखिनराय, पूर्व अध्यक्ष रमेश नरूला, कमल आसोपा, संजय अग्रवाल, सचिव अमित पटेल कोषाध्यक्ष अशोक शारदा और पत्रिका के संपादक रमाशंकर रुंगटा उपस्थित थे। संजय अग्रवाल ने राज्यपाल जी को उत्तरी एवं फूलगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया वही आदित्य तुलसियान और धीरेंद्र परीदा ने स्मृति चिन्ह प्रदान किया। इस पत्रिका में प्लाइवुड एंड ग्लास ट्रेडर्स एसोसिएशन की डायरेक्टरी के साथ कई कविताओं की रचनाएं कई लेख जैसे बेहतर भविष्य की ओर अनिल जी जाजोदिया के द्वारा, रोल ऑफ उड़ीसा इन इंडिया G20 प्रेसिडेंसी अनिल धीर के द्वारा, 5T मो सरकर का लेख नंदलाल सिंह के द्वारा, करंट इंडस्ट्रियल सिनेरियो ऑफ उड़ीसा ब्रह्मा मिश्रा के द्वारा, आत्मनिर्भर भारत एक परिकल्पना राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त अशोक पांडे जी के द्वारा के अलावा कई लेखकों के द्वारा अच्छी-अच्छी रचनाओं का प्रकाशन किया गया है। इस पत्रिका के संपादक रमाशंकर रुंगटा ने पत्रिका को आजादी का अमृत महोत्सव को समर्पित करते हुए इसका संपादन किया।
आज राज्यपाल भवन में प्लाइवुड एंड ग्लास ट्रेडर्स एसोसिएशन की डायरेक्टरी और सौवेनीर का विमोचन माननीय उड़ीसा के राज्यपाल श्री गणेशी लाल जी के द्वारा किया गया।
