आज शिक्षक दिवस है. सभी शिक्षकों को इसकी हार्दिक शुभ कामनाएं. आप एक आदर्श, चरित्रवान, व्यावहारिक, वंदनीय और अनुकरणीय शिक्षक बनें!आपका आचरण और व्यवहार सभी के लिए जैसे:छात्र, युवा, शिक्षक, शिक्षाविद्, कथाव्यास,पदाधिकारीगण,राजनेता, जननायक, वैज्ञानिक, खिलाडी तथा फिल्मी हस्तियां आदि के लिए रोलमाडल बने
भगवान जगन्नाथ से आपके लिए मेरी यही प्रार्थना है.
-अशोक पाण्डेय
आज शिक्षक दिवस है. सभी शिक्षकों को इसकी हार्दिक शुभ कामनाएं
