अवधारणाःअशोक पाण्डेय,
राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त
आज 21 नवंबर है। आज के ही दिन भुवनेश्वर,आईआरसीविलेज,नयापलीःएन-3-350, ओमनिवास के 1969 से स्थाई निवासी आध्यात्मिक पुरुषउद्योगपति श्री सुरेन्द्र कुमार डालमिया का जन्म हरियाणा के लुहारु,सुहासड़ा मेंहुआ था।उनका अतीत उनके जीवन के सतत संघर्ष की ऐसी गाथा है जिसे प्रत्येक सफल उद्योगपति आजीवन याद रखता है।आध्यात्मिक उद्योगपति श्री सुरेन्द्र कुमार डालमिया कोउनके समस्त बाल-गोपाल तथा खुशहाल परिवार की ओर से हैप्पी हैप्पी हैप्पी बर्थडे।गौरतलब है कि वे अपनी निजी कंपनी गणेश स्पंज प्राइवेट लिमिटेड,अनुगुल(ओडिशा) के चेयरमैन हैं।ये किसी से कुछ लेते नहीं है,सिर्फ खुशियां देते हैं। उनके सभी भाईःश्री नथमल डालमिया,श्री विमल डालमिया,श्री पवन डालमिया और श्री विजय डालमिया भी भुवनेश्वर में ही रहते हैं।उनके सुपुत्र श्री विकाश कुमार डालमिया गणेश स्पंज प्राइवेट लिमिटेड,अनुगुल(ओडिशा) के एम.डी. हैं। युवा उद्योगपति श्री विकाश कुमार डालमिया का सुपुत्र आर्यमन डालमिया,डालमिया-परिवार का गौरव है। उन्होंने बताया कि उनके पिताजी स्वर्गीय ओंकारमल डालमिया और माताजी स्वर्गीया रामप्यारी डालमिया का आध्यात्मिक संस्कार उनको विरासत में प्राप्त है। श्री डालमिया अपने पैतृक प्रदेश के देवी नानुसती दादी मां मंदिर के ट्रस्टी हैं जहां पर वे प्रतिवर्ष नानुसती दादी मां का विशाल मंगलपाठ आयोजित कराते हैं। पुरी गोवर्द्धन पीठ के 145वें पीठाधीश्वर पुरी के जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती महाभाग,पुरी के गजपति महाराजा श्री श्री दिव्यसिंहदेवजी महाराजा तथा ऋषिकेश के महामण्डलेश्वर उनके पूज्य तीन गुरु हैं। श्री जगन्नाथ पुरी के श्रद्धाबाली में श्री डालमिया ने 1990 के दशक में अतिवृहद विष्णु महायज्ञ कराया था। वे पहली बार वहीं श्रद्धाबाली में जगतगुरु तथा गजपति महाराजा के दिव्य मार्गदर्शन में दिनांकः 09फरवरी,2012 से लेकर दिनांकः14फरवरी,2012 तक श्री जगन्नाथ पंचरात्र महोत्सव आयोजित कराया था। 2015के नवकलेवर में श्री डालमिया ने वनयात्रा(29मार्च,2015) से लेकर रथयात्राः2015(18जुलाई,2015 तक) के आयोजनों में अपनी ओर से श्रीमंदिर के सेवायतों की धन,मन और तन से सेवा की थी।श्री डालमिया अपनी ओर से करोडों रुपये की लागत से पुरी गोवर्द्धन मठ के नये स्वागतकक्ष तथा नई पाकशाला का निर्माण कराया है।वे पुरी गोवर्द्धन पीठ उन्नयन समिति के सदस्य,श्री शंकराचार्य गोवर्द्धन गोशाला ,गो-विज्ञान आयुर्वेद अनुसंधान केन्द्र के कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं। वे भुवनेश्वर खण्डगिरि स्थित श्री शिवानन्द आश्रम के सदस्य,चिडावा नागरिक परिषद कोलकाता के आजीवन सदस्य हैं। अखिल भारतवर्षीय मारवाडी महासंघ के वे संरक्षक हैं। भुवनेश्वर,खण्डगिरि स्थित शिवानन्द सेंटेनरी ब्याज हाई स्कूल में इन्होंने लाखों रुपये का डोनेशन देकर वहां के योग केन्द्र बनवाने में सहयोग दिया है। अपने द्वारा स्थापित चिडावा डालमिया स्कूल के लगभग एक सौ असहाय बच्चों के पठन-पाठन तथा उनके भरण-पोषण में श्री डालमिया आर्थिक सहयोग नियमित देते हैं।श्री जगन्नाथ सेवा ट्रस्ट कोलकाता के ट्रस्टी तथा श्री कैलाश आश्रम ऋषिकेश के ट्रस्टी श्री सुरेन्द्र कुमार डालमिया श्री अग्रसेन भवन चिडावा के निर्माण में भी आर्थिक सहयोग प्रदान किये हैं।वे पहली बार प्रयागराज कुम्भ मेले में श्री जगन्नाथ संस्कृति के प्रचार-प्रसार में आर्थिक सहयोग दिये हैं।कटक-भुवनेश्वर से करीब-करीब सभी मारवाड़ी संगठनों से वे सक्रिय रुप से जुड़े हुए हैं।आजकल वे सभी के कल्याण के लिए जगत के नाथ से प्रार्थना करते रहते हैं और इसीलिए उनके युवराज तथा कुलवधू उनके सदा उत्तम स्वास्थ्य हेतु तत्पर रहते हैं। उनकी सुपुत्रियां निशा और आशा हरवक्त उनका खयाल रखतीं हैं जबकि उनकी पत्नी श्रीमती साधना डालमिया उनके जीवन की वास्तविक प्रेरणा हैं।जगन्नाथ जी आध्यात्मिक उद्योगपतिश्री सुरेन्द्र कुमार डालमिया को शतायु बनायें।
अशोक पाण्डेय