08मार्च को इंडियन आब्जर्वर पोस्ट एंड कॉरपोरेट टायकून द्वारा आयोजित आनलाइन आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम में चयनकर्ताओं ने कटक की विशिष्ट समाजसेविका श्रीमती संपत्ति मोडा को उनकी प्रशंसनीय तथा उल्लेखनीय समाजसेवा के तमाम कार्यों को ध्यान में रखकर उन्हें दी ग्रेट इण्डियन विमेन सम्मान देने का निर्णय किया है। कटक की चिर परिचित, नारी जाति की स्वाभिमान,विशिष्ट समाजसेविका श्रीमती सम्पत्ति मोड़ा ने अपनी प्रतिक्रिया में यह बताया कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर उन्हें जो द ग्रेट इंडियन वोमेन अवार्ड मिलने जा रहा है उससे वे बेहद खुश हो क्योंकि बिते कल के दिन लगातार तीन घण्टे चले आनलाइन आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम में अनेक विदेशी समाजसेविकाओं के सामाजिक कार्यों को सुनने का सुनहला मौका मिला तथा उनके स्वयं के सामाजिक कार्यों को सभी को सुनाने का भी मौका मिला। उनके अनुसार जब उनके नाम की उद्घोषणा हुई तो उनके आनंद की सीमा न रही। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें आनलाइन यू के, लंदन, यू एस,साउथ अफ्रीका, बैंककोक, थाइलैंड, दुबई, लांस एंजिल,केन्या इत्यादि देशों की महिला समाजसेवियों से मिलकर बहुत खुशी हुई। उन्होंने आयोजकों को इसके विए बहुत-बहुत आभार जताया है। गौरतलब है कि यह सम्मान श्रीमती संपत्ति मोडा को अन्य पूरे विश्व से चयनित समाजसेविकाओं के साथ आगामी अप्रैल में नई दिल्ली में आयोजित होनेवाले एक सम्मान समारोह में प्रदान किया जाएगा।
आनलाइन आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम में कटक की विशिष्ट समाजसेविका श्रीमती संपत्ति मोडा दी ग्रेट इण्डियन विमेन सम्मान हेतु हुई चयनित अंतर्राष्ट्रीय स्तर के चयनकर्ताओं द्वारा श्रीमती संपत्ति मोडा के नाम का आनलाइन किया गया चयन
