भुवनेश्वर,13नवंबरःअशोक पाण्डेयः
उद्योगपति सुरेन्द्र कुमार डालमिया,पत्नीःश्रीमती साधना डालमिया,युवा उद्योगपति पुत्र विकाश डालमिया,उनकी पत्नी श्रीमती लता डालमिया तथा कुलभूषण आर्यमन डालमिया के द्वारा स्थानीय आईआरसी विलेज,नयापली,एन-3,350 आमनिवास पर प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष की भी आयोजित दीवाली यादगार रही। वारणसी से आमंत्रित पूजारी पण्डित शशिभूषण मिश्र तथा उनके सहयोगी ने पूरे विधि-विधान से यजमान विकास डालमिया तथा उनकी पत्नी लता डालमिया को दीवाली पूजन कराया।अवसर पर ओमनिवास घर की सफाई,आसपास की सफाई तथा भारतीयता की वास्तविक पहचान मिट्टी के दीयों से पूरा ओमनिवास जगमगा रहा था। बालक आर्यमन डालमिया अकेले ही फूलझड़ियां आदि छोड़ते नजर आये।गौरतलब है कि ओमनिवास पर प्रतिवर्ष दीवाली के कुल 5 दिन पौराणिक विधि-विधान से आयोजित होता है।
अशोक पाण्डेय
आमनिवास की आयोजित दीवाली यादगार रही
