Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

आयोजित अग्रसेन जयंती में बाल प्रतिभा सायना अग्रवाल पुरस्कृत

भुवनेश्वर:25सितंबर: अशोक पाण्डेय:
भुबनेश्वर मारवाड़ी सोसाइटी और मारवाड़ी महिला समिति भुवनेश्वर ने मिलकर धूमधाम के साथ श्री श्री 108 अग्रसेन जयंती मनाई गई। इस अवसर पर पेटिंग और दौड़ प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं । अवसर पर श्रीराम अग्रवाल और ममता अग्रवाल की सुपुत्री सायना अग्रवाल ने सबजूनियर पेंटिंग और जलेबी दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अर्जित करते हुए माँ बाप का नाम रौशन किया। भुवनेश्वर मारवाड़ी सोसाइटी के अध्यक्ष श्री संजय लाठ, बतौर मुख्य अतिथि विजेताओं को सम्मानित किए। साथ ही साथ उन्होंने अपने संबोधन में जीवन में कैसे अपने मंजिल तक पहुंचा जा सके उसका गुरु मंत्र दिया। आयोजन बच्चों के लिए उत्साहवर्धक रहा।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password