Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

इर्नस्टएण्ड यंग कंपनी की एचआर हेड स्वप्ना त्रिपाठी ने मनाया अपना हैप्पी बर्थडे

भुवनेश्वरः27नवंबरःअशोक पाण्डेयः
27नवंबर को स्थानीय मधुसूदननगर के एक निजी रेस्टूरेंट में सुबहः9.30बजे इर्नस्टएण्ड यंग कंपनी की एचआर हेड स्वप्ना त्रिपाठी ने अपना हैप्पी बर्थडे बिलकुल साधारण तरीके से मनाया। वे बाहर से ही केक खरीदकर लाईं। उनके साथ केक कटिंग में टुनी महापात्र, गीता दास और प्रकाश आदि ही उपस्थित थे। उनके साथियों ने उनको अपनी ओर से उपहार भेंट किया। यह पहला मौका था कि किसी युवा एचआर हेड का जन्मदिन बिलकुल सादे तरीके से मनाया गया। सबसे बडी बात तो यह देखने को मिली कि स्वप्ना ने अपनी ओर से अपना बर्थडे केक रेस्टूरेंट में उस वक्त नाश्ता कर रहे सभी को अपनी ओर से सर्व कीं। भगवान जगन्नाथ स्वप्ना त्रिपाठी को दीर्घायु बनायें तथा उन्हें सदा प्रसन्नचित्त रखें।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password