Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

उत्कल अनुज हिन्दी वाचनालय,भुवनेश्वरके नये कलेण्डर का लोकार्पण राजभवन में किया

महामहिम राज्यपाल प्रो.गणेशी लाल जी ने
कलेण्डर में ओडिशा जन-मन के प्राण तथा साक्षात विद्यासागर बताया गया है महामहिम राज्यपाल प्रो.गणेशी लाल जी को

भुवनेश्वरः08दिसंबरःअशोक पाण्डेयः
भुवनेश्वर राजभवन में 8दिसंबर को ओडिशा के महामहिम राज्यपाल प्रो.गणेशी लाल जी द्वारा उत्कल अनुज हिन्दी पुस्तकालय,29,सत्यनगर,भुवनेश्वर के 2023 वर्ष के नये कलेण्डर का लोकार्पण हुआ। नये कलेण्डर में महामहिम राज्यपाल प्रो.गणेशी लाल जी कोओडिशा जन-मन के प्राण तथा साक्षात विद्यासागर बताया गया है।गौरतलब है कि 2015 से यह वाचनालय एक निजी सार्वजनिक वाचनालय के रुप में उत्कल बिल्डर्स के चेयरमैन सुभाष भुरा द्वारा चलाया जा रहा है।वाचनालय में कुल लगभग पांच हजार हिन्दी पुस्तकें हैं जिनमें कुछ पुस्तकें ओडिशा के महामहिम राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल जी द्वारा भेंट की गईं हैं। वाचनालय में अनेक राष्ट्रीय कवि सहित विश्वविख्यात हिन्दी हास्य कवि सुरेन्द्र शर्मा भी आ चुके हैं।प्रतिवर्ष वाचनालय के नये कलेण्डर तैयार करने का जिम्मा वाचनालय के संगठन सचिव अशोक पाण्डेय निभाते रहे हैं। 2023 के नये कलेण्डर की तैयारी से पूर्व उन्होंने नये कलेण्डर के विषय में वाचनालय के मुख्यसंरक्षक सुभाष भुरा से चर्चा की। उसके उपरांत श्री पाण्डेय ने राजभवन से भी प्रकाशन की अनुमति ली।अशोक पाण्डेय ने अपनी प्रतिक्रिया में यह बताया कि वे प्रो.गणेशी लाल जी को ओडिशा जन-मन के प्राण के रुप में जानते और मानते हैं जो साक्षात विद्यासागर हैं। वे अनन्य जगन्नाथभक्त हैं। वे ओडिशा कला,साहित्य,संस्कार तथा संस्कृति के प्राण हैं।वे ओडिशा बालप्रतिभा के संरक्षक हैं। उनकी वाणी में साक्षात मां सरस्वती का वास है। वे हिन्दी,अंग्रेजी तथा ओडिया भाषा के अच्छे जानकार हैं। भुवनेश्वर राजभवन में प्रतिदिन आनेवाले डेली समाचारपत्रों में सबसे पहले वे ओडिया डेली ही पढते हैं।वे साक्षात ओडिशा युवा विवेक के सच्चे निर्माता हैं जिनकी तस्वीर नये वर्षः2023 में प्रतिदिन देखकर वाचनालय में आनेवाले सभी उनके त्यागी,तपस्वी तथा कर्मयोगी जीवन से अवश्य ही अनुप्रेरित होंगे। राज्यपाल प्रो.गणेशी लाल जी ने अपनी ओर से उत्कल अनुज हिन्दी वाचनालय के मुख्यसंरक्षक सुभाष भुरा तथा उनके सभी सहयोगियों को अपनी ओर से नव वर्षः2023 की अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password