भुवनेश्वर:10दिसंबर: अशोक पाण्डेय:
10 दिसंबर को सायंकाल उत्कल अनुज हिन्दी वाचनालय भुवनेश्वर द्वारा ओडिशा की नेशनल बाइक राइडर अमिता सिंह का नागरिक अभिनंदन उनको शाल और स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया।अमिता सिंह ने अपने 75 दिनों की बाइक राइड यात्रा का हृदय स्पर्शी जानकारी दी जिसका स्वागत करते ध्वनियों के साथ हुआ। उन्होंने अपनी उत्तर-पूर्व राज्यों की यात्रा को सबसे रोमांचक बताया। समारोह की अध्यक्षता सुभाष भुरा ने की जबकि डॉ शंकर लाल पुरोहित, डॉ एस के तमोतिया सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित थे । अमिता सिंह की स्वरचित कविता “मैं पुरुष हूं”के वाचन ने खूब वाहवाही बटोरी। अवसर पर अन्य कवियों ने कविता पाठ किया।सभी को वाचनालय का नया कलेंडर वाचनालय की ओर से भेंट किया गया। आयोजन की आरंभिक जानकारी अशोक पाण्डेय ने दी जबकि मंचसंचालन किशन खंडेलवाल ने किया।
अशोक पाण्डेय