Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

“उत्कल गौड़ ब्राह्मण सभा” की साधारण सभा संपन्न

उत्कल गौड़ ब्राह्मण सभा की एक साधारण सभा आज दिनांक 29 मई 2022 को स्थानीय मारवाड़ी क्लब में संपन्न हो गई। कोरोना महामारी की वजह से लगभग 2 वर्षों से सभा की बैठक नहीं हो पा रही थी। सभा की अध्यक्षता श्री बजरंग लाल शर्मा वह सभा का संचालन एडवोकेट श्री शादी राम शर्मा ने किया । सभा में लगभग 40 सदस्य उपस्थित थे । सभा का विषय आगामी 3 वर्ष के लिए अध्यक्ष पद का चुनाव था वह अन्यान्य विषय सभापति जी की अनुमति से चर्चा करना था। भाई पवन कुमार शर्मा द्वारा गणेश वंदना हुई एवं सभा का शुभारंभ हुआ ।सभा में उपस्थित सभी सदस्यों ने अपने- अपने विचार रखे। उत्कल गॉड ब्राह्मण सभा कटक शहर की प्रांतीय स्तर की बहु पुरातन सभा है एवं इसके उद्देश्यों की पूर्ति के लिए भाई पवन कुमार शर्मा, चंडी चौबे, सुरेश शर्मा, कमल वशिष्ठ, रवि शंकर शर्मा ,राम रतन शर्मा, किशोर आचार्य, रतन लाल शर्मा, संजय शर्मा ,सुभाष चौबे ,किशन शर्मा ,सागरमल शर्मा ,गोविंद पासोरिया, गोविंद शर्मा, सज्जन शर्मा आदि ने परिचर्चा में भाग लिया । गौड़ ब्राह्मणों के जरूरतमंद परिवारों को सहायता करना ,मेधावी बच्चों को पारितोषिक प्रदान करना एवं आर्थिक सहयोग भी देना आदि अनेक विषयों पर लंबी चर्चा हुई, और कार्यक्रम को अपनाने के लिए प्रस्ताव हुए। सभा में लंबी चर्चा के बाद एडवोकेट शादी राम शर्मा “श्री संजय शर्मा” का नाम अध्यक्ष पद के लिए प्रस्तावित किया जो कि सर्वसम्मति से ग्रहण किया गया एवं इस प्रकार भाई संजय शर्मा सभा के आगामी 3 वर्ष के लिए अध्यक्ष चुने गए। संजय शर्मा अन्य पदा अधिकारियों के नाम की घोषणा अगली सभा में करेंगे। जरूरतमंद परिवारों को छोटे-मोटे घरेलू उद्योग लगाने के लिए संजय शर्मा ने सभा को ₹200000 का अनुदान संस्था को देने की घोषणा की जिसको सभी उपस्थित सदस्यों ने ताली बजाकर स्वागत किया। कुछ महीनों पहले गौड़ ब्राह्मण समाज के कुछ बंधुओं ने कटक गौड़ ब्राह्मण सभा के नाम की से एक संस्था का गठन किया था। उस संस्था को बंद करने का कई सदस्य ने सभा में प्रस्ताव रखा। चर्चा के पश्चात यह निर्णय हुआ कि भाई किशन शर्मा,सुभाष चौबे, बलबीर शर्मा आदि जो उस संस्था के सक्रिय सदस्य हैं विचार करके उस संस्था को बंद करें। उत्कल गौड़ ब्राह्मण सभा जोकि बहुपुरातन संस्था है उसे आगे बढ़ाने में सहयोग करेंगे। इस पर चर्चा के के पश्चात सुभाष चौबे वह किशन शर्मा ने उस संस्था को बंद करने का आश्वासन दिया। इस पर सभा ने उन्हें धन्यवाद दिया। अंत में युवा सदस्य गणेश शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया। स्वाति वाचन व राष्ट्रीय गान के पश्चात सभा संपन्न की गई ।
धन्यवाद

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password