Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

उत्कल चैंबर्स ऑफ कॉमर्स(यूसीसीआईएल)केअध्यक्ष पद समेत शीर्ष पदाधिकारियों का वार्षिक चुनाव 28 सितंबर को

भुवनेश्वरः27 सितंबरःअशोक पाण्डेयः
ओड़िशा प्रदेश के व्यापारियों,कारोबारियों तथा उद्योगपतियों की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी संस्था उत्कल चैंबर्स ऑफ कॉमर्स(यूसीसीआईएल)के अध्यक्ष तथा समस्त शीर्ष पदाधिकारियों का चुनाव 28 सितंबर को उत्कल चैंबर्स ऑफ कॉमर्सभवन,नयापली में हो रहा है जिसकी जानकारी निवर्तमान अध्यक्ष डॉ ब्रह्मा मिश्रा ने दी है।गौरतलब है कि 1962 से यह संगठन कार्यरत है और इसके अध्यक्ष तथा शीर्ष पदाधिकारियों का कार्यकाल दो वर्ष का होता है। सबसे उल्लेखनीय बात यह है कि संगठन के निवर्तमान अध्यक्ष डॉ ब्रह्मा मिश्रा ने अपने दो बार अध्यक्ष के कार्यकाल में यूसीसीआईएल की अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने यह भी जानकारी दी की सत्रः 2024 के लिए अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार ओड़िशा के मशहूर खदान मालिक एसएन ग्रुप के प्रबंधनिदेशक डॉ.प्रबोध महंती हैं। उन्हें कीट डीम्ड विश्वविद्यालय,भुवनेश्वर से मानद डॉक्टरेट की डिग्री भी उनके अभूतपूर्व खदान उद्योग,स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय और प्रशंसनीय सेवाओं के लिए मिल चुका है। डॉ ब्रह्मानंद मिश्र ने यह भी बताया कि यूसीसीआईएल का एजीएम 28 तारीख को अपने भवन में सुबहः10.00 बजे आरंभ हो जाएगी। उनके अनुसार चुनाव बड़े ही शांत तथा सौहार्दपूर्ण परिवेश में संपन्न होगा जैसी कि सुदीर्घ परम्परा रही है। अब देखना बड़ा ही दिलचस्प होगा कि इस वर्ष के अध्यक्ष पद तथा अन्य शीर्ष पदाधिकारियों का चुनाव किस प्रकार संपन्न होता है।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password