भुवनेश्वरः5फरवरीःअशोक पाण्डेयः
मारवाड़ी युवामंच,भुवनेश्वर के वर्तमान अध्यक्ष साकेत अग्रवाल को उत्कल प्रांतीय मारवाडी युवामंच,मण्डल (क) का निर्विरोध उपाध्यक्ष बनाया गया है। यह नई जिम्मेदारी साकेत अग्रवाल की सत्रः2023-25 के लिए है।गौरतलब है कि साकेत अग्रवाल ने मारवाडी युवामंच के अध्यक्ष के रुप में सामाजिक सेवा के क्षेत्र में अपनी पूरी टीम के साथ असाधारण सहयोग दिया है जिसके बदौलत उन्हें यह नई जिम्मेदारी निर्विरोध सौंपी गई हैं। साकेत अग्रवाल को बधाई देनेवालों में उनके पिता जी शिवकुमार अग्रवाल,उनके चाचा जी सुरेश कुमार अग्रवाल ,मारवाडी युवामंच,भुवनेश्वर के पूर्व अध्यक्ष मुन्नालाल अग्रवाल, सुमन खंडेलवाल, किशन बलोदिया,यश अग्रवाल, नेहा बथवाल, रुक्मिण डागा, सीए सुरेन्द्र अग्रवाल, आनंद डिडवानिया, विमल अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, दीपक कुमार अग्रवाल, गौरव डागा, रश्मि गुप्ता, हरिश अग्रवाल, दीपक मोदी आदि प्रमुख हैं।अपनी प्रतिक्रिया में साकेत अग्रवाल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए नई जिम्मेदारी को अपने बडे-बुजुर्गों का आशीर्वाद बताया।उन्होंने नई जिम्मेदारी दिलाने में उनको सहयोग देनेवाले सभी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया गया है।समाजसेवा के प्रति समर्पितभाव से निःस्वार्थ सेवा करनेवाले तथा ऊर्जावान साकेत अग्रवाल को बहुत-बहुत बधाई।
अशोक पाण्डेय