Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

उत्कल बिल्डर्स का 21 मंजिली तथा तीन अत्याधुनिक टावरवाला उत्कल लेवल्सस्थानीय पहल में लोकार्पित

भुवनेश्वरः13फरवरीःअशोक पाण्डेयः
भुवनेश्वर के नामी और विश्वसनीय बिल्डर्स उत्कल बिल्डर्स का 21 मंजिली तथा तीन अत्याधुनिक टावर वाला उत्कल लेवल्स पहल में गत रविवार को लोकार्पित हो गया।अवसर पर कंपनी के चेयरमैन सुभाष चन्द्र भुरा,संचालन निदेशक शरद वैद,भंवरलाल वैद,प्रकाश भुरा,श्रीमती अंजना भुरा,अनुज भुरा,अमित वैद,राकेश भुरा आदि उपस्थित थे।गौरतलब है कि पहली बार ग्राहकों को अपने घर में पांच सितारे होटल जैसी आवासीय सुविधाएं उपलब्ध हैं।सच तो यह भी है कि नये उत्कल लेवल्स का लोकार्पण अपने ग्राहकों की चिर प्रतीक्षित मांग को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। नई21 मंजिली बिल्डिंग में तीन अत्याधुनिक टावर हैं। 11 फीट का फ्लोर है। टू फ्लोर हाइट है, आकर्षक डेक है, लामिनेडिट ग्लास लगे हैं, रेलिंग द्वारा राजमार्ग एवं प्राकृतिक पर्यावरण का आनंद आदि का मनोरम व्यवस्था है।बिल्डिंग में आकर्षक लॉबी है।30 हजार वर्ग फीट का पोडियम एवं क्लब हाउस है।इस22 मंजिली बिल्डिंग में आकर्षक टेरस की व्यवस्था है। सुभाष भुरा ने स्थानीय पत्रकारों को यह जानकारी दी कि उनका उद्देश्य ग्राहकों को सभी सुविधाओं से युक्त अत्याधुनिक ,मजबूत एवं सुरक्षित बिल्डिंग तैयार करना था जिसे तैयारकर वे आज लोकार्पित कर दिए।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password