Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

उद्योगपति श्री सज्जन कुमार अग्रवाल के 78वें जन्मदिन परः विशेष आलेख

-अशोक पाण्डेय

———————————————————-
संसार सुख देगा नहीं,धरती पसीजी है कही?
जिससे हृदय को बल मिले, सज्जन जी का ध्येय है वही।।
14नवंबर को हरियाणा,शिवानी में जन्मे 78 वर्षीय उद्योगपति श्री सज्जन कुमार अग्रवाल का वास्तविक कर्मक्षेत्र अब ओड़िशा प्रदेश बन चुका है।ये ओड़िशा उद्योग-जगत के गौरव हैं।
एक संस्कारी पिताश्री स्वर्गीय रामविलास अग्रवाल और एक अमर धर्परायणा माताजी स्वर्गीया नारायणी देवी अग्रवाल के एक यशस्वी और तेजस्वी सुपुत्र हैं उद्योगपति श्री सज्जन कुमार अग्रवाल जी।
उनके विषय में यह कहना कोई अतिशयोक्ति की बात नहीं होगी कि दैव संयोग से वे अपने बाल-संस्कार में सेठ सीताराम-रामविलास का ही पूर्णरुपेण संस्कार लिये हुए हैं।वे अगर एक हाथ से किसी को दान देते हैं तो उनके दूसरे हाथ को भी पता नहीं चलता है। दान देकर भूल जाना ही सज्जन जी की सबसे बड़ी विशेषता है।
ठीक इसीप्रकार का संस्कार उनके सभी भाइयों,बेटों,भतीजों तथा सभी बहुओं में भी दिखाई देता है।
भारतीय शाश्वत संयुक्त परिवार की अवधारणा को जीवित रखनेवाले श्री सज्जन कुमार अग्रवाल जी के सच्चे सहायक हैं उनके भ्राता रामावतार अग्रवाल,श्री किशन अग्रवाल,सुपुत्रःप्रवीण, पवन,विकाश,विशाल,बिनय,हितेष,कुलवधुएं-नेहा,रीमा,शोभा, शुचि और शेली आदि।
श्री सज्जन कुमार अग्रवाल के वास्तविक जीवन से संबंधित यहां एक रोचक बात स्पष्ट कर देना बहुत जरुरी है कि सज्जनजी अपने संयुक्त परिवार के चाचा नेहरु हैं,लाल,बाल और पाल हैं।आज उनका जन्मदिन उनके परिवार के कुल लगभग 50 सदस्य बाल-गोपाल को लेकर एकसाथ मनाएंगे।उनके अपने पैतृक शहर शिवानी नगरपालिका,वार्ड सं.8 के उनके द्वारा निर्मित वहां के स्थानीय बाल बाटिका के बाल-गोपाल मनाएंगे।
1960 के दशक से उद्योगपति श्री सज्जन कुमार अग्रवाल मधुकुंज उद्योग-समूह के प्राणप्रतिष्ठाता के रुप में,एक सच्चे मार्गदर्शक के रुप में और वास्तविक प्रेरणा के रुप में पितामह स्वरुप हैं।
अपनी गुणवत्तापूर्ण उत्पादन तथा भारतीय बाजारों में अपनी विश्वसनीयता बनाये रखकर उनके प्रोडक्ट्स हैं-मधुकुंज अगरबत्ती,बालाजी नारियल तेल,एवरग्रीन चाय,बालाजी सत्तू और मधुकुंज स्वच्छ डिटरजेंट आदि ।
पिछले तीन सालों से सज्जन जी के उद्योग-समूह का विस्तार ज्वेलरी तथा डायमंड कारोबार के रुप में हो चुका है जहां पर लॉकी ड्रॉ के रुप में चमचमाती कार पाने की होड़ लगी रहती है।
अनेक राष्ट्रीय पुरस्कारों तथा सम्मानों से सम्मानित श्री सज्जन कुमार अग्रवाल को उनके 78वें जन्मदिन पर ढेरों बधाइयां तथा शुभकामनाएं।
–अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password