मुख्य यजमान शिवकुमार अग्रवाल ने जताया आभार
भुवनेश्वरः12जूनःअशोक पाण्डेयः
भुवनेश्वर झारपाडा स्थित श्री श्याम मंदिर में 11जून को सायंकाल एकादशी भजन संध्या तथा प्रसादसेवन का आयोजन हुआ। मुख्य यजमान शिवकुमार-सुनीता अग्रवाल,साकेत-प्रीति अग्रवाल, रुपा गर्ग,मीनू अग्रवाल,उनकी संतानें कार्तिक,सान्नवी,रुद्रवीर,नववीर तथा देवांक आदि ने सबसे पहले बाबा खाटुनरेश के दिव्य दरबार में माथा टेका,उनका आशीर्वाद लिया तथा आमंत्रित सभी बाबा भक्तों का तहेदिल से अभिवादन किया।भजन संध्या में स्थानीय गायकों में अश्विनी डालमिया,बजरंगलाल अग्रवाल,विनीत केजरीवाल,विवेक केजरीवाल तथा प्रकाश डालमिया ने बाबा के दरबार में अपने-अपने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। श्री श्यामसेवा ट्रस्ट के सभी सहयोगी,मारवाडी सोसायटी भुवनेश्वर के प्रतिनिधिगण,सोसायटी से जुडे सभी घटक संगठनों के प्रतिनिधिगण अवसर पर सादर आमंत्रित थे। भजन संध्या में आगत समस्त भक्तों को बाबा के दर्शन मंदिर के मुख्य पुजारी प्रकाश शास्त्री तथा उनके सहयोगियों द्वारा पूरी रीति-नीति के साथ कराया गया। आयोजन की जिम्मेदारी पण्डित आनंद पुरोहित उनके सहयोगियों ने वखूबी निभाई। कार्यक्रम के अंत में बाबा की आरती में सभी ने हिस्सा लिया तथा प्रसादसेवन किया।
अशोक पाण्डेय