भुवनेश्वर,14 जुलाई, अशोक पाण्डेय:
स्थानीय के आर कन्वेंशन में 14 जुलाई की शाम एक शाम लखदातार भजन संध्या आचार्य प्रकाश शास्त्री के कुशल नेतृत्व में आयोजित हुई। अवसर पर आमंत्रित भजन कलाकार रेशमी शर्मा, समस्तीपुर और आदर्श दाधीच ने बाबा खाटूश्यामजी के दिव्य दरबार में अपने अपने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी जिनमें बाबा मेरी लाज रखना,सभी दुखी हैं,हारे के सहारे मेरे बाबा और जब से मिली शरण आदि भजनों को सभी ने सराहा।बाबा के दिव्य दरबार में आगत सभी बाबा भक्तों ने ज्योत ली। भजन श्रवण किया तथा अंत में प्रसाद सेवन किया। गौरतलब है कि श्रावण पवित्रतम मास में आयोजित यह आध्यात्मिक कार्यक्रम यादगार रहा।
अशोक पाण्डेय
एक शाम लखदातार के नाम भजन संध्या भुवनेश्वर में आयोजित
