Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

एफ.टी.एस.भुवनेश्वर के हेल्पलाईन सेवा का अधिक से अधिक लोग लाभ उठायें- अध्यक्षः श्री अजय अग्रवाल

भुवनेश्वरः22मईःअशोक पाण्डेयः
फ्रेंड्स ऑफ ट्राइबल सोसायटी,भुवनेश्वर चाप्टर, एफ.टी.एस के अध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल ने वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर से प्रभावित भुवनेश्वर के कोरोना मरीजों,उनके सगे-संबंधियों तथा जरुरतमंद लोगों से यह निवेदन किया है कि वर्तमान कोरोना संक्रमण काल में एफ.टी.एस.भुवनेश्वर के हेल्पलाईन सेवा का अधिक से अधिक भुवनेश्वरवासी लाभ उठायें। यह सेवा दक्ष डाक्टरों की सलाह,आक्सीजन तथा रक्तदान सेवा,मरीजों के रहने आदि की व्यवस्था,एंबुलेंस सेवा,कोरोना से तनावमुक्त प्रबंधन- सेवा तथा कोई भी व्यक्ति भुवनेश्वर में भूखा नहीं रह जाय उसके लिए कोविड-19 राहत कुक्ड फुड वितरण सेवा आदि हैं। श्री अजय अग्रवाल के अनुसार लगातार 12 दिनों तक कोविड-19 राहत कुक्ड फुड वितरण सेवा निःशुल्क उपलब्ध कराई गई जिसमें प्रतिदिन लगभग 650 पैकेट कुक्ड फुड तैयारकर जरुरतमंदों के बीच वितरित किया गया जिसमें बीएमसी तथा स्थानीय पुलिस का सहयोग सराहनीय रहा। श्री अग्रवाल ने यह भी बताया कि गत वर्ष 2020 में भी कोरोना संक्रमण के समय भी एफ.टी.एस.भुवनेश्वर की ओर से कोरोना योद्धाओं को कुक्ड फुड सेवा समेत अनान्य सेवाएं एफ.टी.एस.भुवनेश्वर की ओर से निःशुल्क उपलब्ध कराईं गईं थीं । गौरतलब है कि लगभग 15-16 सालों से कार्यरत एफ.टी.एस.भुवनेश्वर ने ओडिशा में आई प्राकृतिक आपदाओं के समय सदैव बढचढकर सहयोग दिया है और आनेवाले समय में भी पूर्णतः सेवाभाव से सेवाएं सेवाएं एफ.टी.एस.भुवनेश्वर की ओर से जारी रहेंगी।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password