भुवनेश्वरः26अगस्तःअशोक पाण्डेयः
25अगस्त को शाम में स्थानीय एचएचआई होटल में ऑल ओडिशा बोरोसिल लिमिटेड डीलर्स मीट भुवनेश्वर में आयोजित हुई जिसमें बोरोसिल कंपनी के जेनेरल मैनेजर नितिन धाण्ड,जोनल मैनेजर प्रलय गुहा तथा रिजनल मैनेजर फर्दिन रहमान ने आयोजित मीट को संबोधित किया तथा कंपनी के नये प्रोडक्ट्स की जानकारी दी। आयोजित डीलर्स मीट में पूरे ओडिशा से लगभग 110 डीलर्स शामिल हुए।बोरोसिल कंपनी के नये प्रोडक्ट्स जो ओडिशा के बाजारों में कंपनी ने उतारा उनमें शामिल हैं-एप्लायंसेस,वैक्यूम फ्लास्क एण्ड बोटल्स रेंज,एसएस,ननस्टीक कूकवायर तथा प्रेसरकूकर आदि।गौरतलब है कि ओडिशा मनोज मार्केटिंग के मालिक मनोज जोशी ही जो पिछले लगभग 30 वर्षों से बोरोसिल कंपनी के ऐसे कंप्लिट प्रोडक्ट्स डीलर्स मीट समय-समय पर आयोजित कराते रहते हैं।
अशोक पाण्डेय
ऑल ओडिशा बोरोसिल लिमिटेड डीलर्स मीट भुवनेश्वर में आयोजित
