भुवनेश्वरः26जूनःअशोक पाण्डेयः
“दी ओडिशा सोसाइटी आफ दी अमरीकाज, ओएसए-एसडब्लूजी“ उनके स्वास्थ्य तथा कल्याण सेवा प्रकल्प के तहत कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से ओडिशावासियों को बचाने के लिए हाल ही में ओडिशा सरकार के स्वास्थ्य विभाग को कोविड-19 वैक्सीन सह टेस्टिंग-ऐडवांस वैन दिया गया। डा.नितिन दोशी तथा उनकी पत्नी डा.चांदनी दोशी ने अपने स्वर्गीय माता-पिता इच्छागौरी दोशी तथा कन्हैयालाल की पुण्यस्मृति में वह कोविड वैक्सीन सह टेस्टिंग-ऐडवांस वैन दान में दिया। ओएसए-एसडब्लूजी के कल्याण एम्बेस्डर ओडिया फिल्म अभिनेता तथा निःस्वार्थ समाजसेवी श्री सब्यसाची मिश्रा ने वैन को ओडिशा सरकार के स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डा.निरंजन मिश्रा को सौंपा। अवसर पर ओडिशा सरकार के प्रतिनिधि के रुप में डा.सलिल महंती ,श्री सूर्यनारायण दास एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। श्री सब्यसाची मिश्रा ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीन सह टेस्टिंग-ऐडवांस वैन सभी अत्याधुनिक मेडिकल संसाधनों से युक्त वैन है जिसको नई दिल्ली से एसेंबलकर मंगवाया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि इससे पहले भी ओडिशा के विभिन्न जिलों के लिए उनका समूह दो कोविड-19 वैक्सीन सह टेस्टिंग-ऐडवांस वैन ओडिशा सरकार के स्वास्थ्य विभाग को दे चुका है। ओएसए-एसडब्लूजी के वरिष्ठ परामर्शदाता डा.नितिन दोशी ने बताया कि उनका समूह अपने विभिन्न सेवा प्रकल्पों के तहत राज्य सरकार को शिक्षा और स्वास्थ्य के विकास में यथासंभव सहयोग करने के लिए वचनवद्ध है। ओएसए-एसडब्लूजी के चेयरमैन डा.देवाशीष राय ने बताया कि उनका समूह श्री सब्यसाची मिश्रा और स्माइल प्लीज टीम के साथ मिलकर ओडिशा में और खासकर भुवनेश्वर में बहुत कुछ राहत सेवा कार्य कर रहा है और आगे भी करता रहेगा। ओएसए-एसडब्लूजी अपने नये नारे- “हील ओडिशाःबील्ड ओडिशा” को साकार करने के लिए कोविड-19 मरीजों को पिछली 5मई से फ्री लंच-डीनर, नाश्ता तथा सूखे राशन आदि की उत्तम व्यवस्था शुरु किया है और वह आज भी अनवरत रुप से चल रही है। समूह के सेवा प्रकल्प के तहत आक्सीजन शेल्टर भुवनेश्वर में सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है जो समूह की ओर से एक ऐतिहासिक पहल मानी जानी चाहिए। ओएसए-एसडब्लूजी समूह की ओर से कोरोना मरीजों को आपातकालीन दवाइयां भी फ्री दी जा रही हैं। ओएसए के वरिष्ठ संरक्षक श्री सीताकांत दाश ने जोर देकर यह कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना जबतक ओडिशा से समाप्त नहीं हो जाती तबतक उनका सहयोग और सेवा प्रकल्प सतत जारी रहेगा।ओडिशा सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने आभार प्रदर्शन करते हुए ओएसए-एसडब्लूजी द्वारा प्राप्त कोविड-19 वैक्सीन सह टेस्टिंग-ऐडवांस वैन को केंदुझर जिले में भेज दिया गया है।
अशोक पाण्डेय