भुवनेश्वरः24 अक्टूबरःअशोक पाण्डेयः
ओड़िशा के जाने-माने बिल्डर उत्कल विल्डर्स समूह के चेयरमैन सुभाष चन्द्र भुरा को दी टाइम्ट्रस ऑफ इण्स्टेडिया समूह द्वारा आयोजित बिजिनेश अवार्ड समारोह में हाल ही में डेवलपर ऑफ दी इयरः2024 से सम्मानित किया गया। ओड़िशा प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन चरण माझी ने श्री भुरा को यह सम्मान प्रदान किया। गौरतलब है कि पिछले साल भी श्री भुरा को टाइम्स ऑफ इण्डिया समूह द्वारा आयोजित बिजिनेश अवार्ड समारोह में भी सम्मानित किया जा चुका है।गौरतलब है कि बिल्डर सुभाष चन्द्र भुरा उत्कल हाईट्स से लेकर अनेक गगनचुंबी अत्याधुनिक बिल्डिंगें बनाये हैं साथ-साथ ही साथ अपने पैतृक गांव नोखा में भी ग्राणीण वालिकाओं और बालको की खेल प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने के लिए अपने गांव को अगले पांच साल के लिए गोद लिए हैं।
अशोक पाण्डेय
ओड़िशा के जाने-माने बिल्डर उत्कल विल्डर्स समूह के चेयरमैन सुभाष चन्द्र भुरा ट्रस्टेड डेवलपर ऑफ दी इयरः2024 से सम्मानित
