Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

ओड़िशा को विकसित ओड़िशा प्रगति पथ पर आगे बढ़ाने में सहायक हैं प्रोफेसर अच्युत सामंत और उनकी विश्वस्तरीय संस्थाएं-कीट-कीस और कीम्स

भुवनेश्वरःअशोक पाण्डेयः

यह कहना कोई अतिशयोक्ति नहीं होगा कि 1992-93 ओड़िशा को प्रगतिपथ पर आगे बढ़ाने में सहायक हैं महान् शिक्षाविद् प्रोफेसर अच्युत सामंत और उनकी विश्वस्तरीय संस्थाएं-कीट-कीस और कीम्स। हाल ही में(19मार्च,25 को) प्रोफेसर सामंत के क्षेत्रीय ओड़िया कलिंग टेलीविजन के 11वें स्थापना दिवस पर स्थानीय मेफेयर कंवेंशन में एक कनक्लेव रखा गया था जिसका थिम थाः प्रगति पथ पर ओड़िशा। मंचासीन थे समारोह के मुख्य अतिथि के रुप में ओड़िशा सरकार के राजस्व तथा आपदाप्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी सम्मानित अतिथि के रुप में ओड़िशा सरकार के आबकारी, कानून, निर्माण(नियुक्ति,सिंचाई,तटबंध,जलनिकास और बिजली मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन,भाजपा ओड़िशा के प्रांतीय अध्यक्ष मनमोहन सामल,बीजेडी के पूर्व मंत्री तथा वर्तमान में बीजेडी विधायक अरुण साहू,कलिंग टेलीविजन के संस्थापक प्रोफेसर अच्युत सामंत,कलिंग टेलीविजन के कार्यकारी हेड डॉ हिमाशु शेखर खटुआ तथा सम्पादक सौम्यरंजन पटनायक आदि।अपने स्वागत संबोधन में प्रोफेसर अच्युत सामंत ने मंचस्थ तथा सभागार में उपस्थित सभी विशिष्ट और आमंत्रित अतिथियों का स्वागत करते हुए यह बताया कि उन्होंने 1992-93 में अपनी कुल जमा पूंजी पांच हजार रुपये से अपनी दो संस्थाएं कीट-कीस खोली। आज वे दोनों संस्थाएं दो डीम्ड विश्वविद्यालय (कीट डीम्ड विश्विद्यालय तथा कीस डीम्ड विश्वविद्यालय)। उन्होंने बताया कि ओड़िशा प्रदेश आदिवासी बाहुल्य प्रदेश है जहां की कुल आबादी का लगभग 24 प्रतिशत आदिवासी हैं और वे उन्हीं आदिवासी समुदाय के बच्चों को आवासीय सह शैक्षिक सुविधाएं फ्री उपलब्ध कराकर उन्हें केजी कक्षा से पीजी कक्षा तक पढ़ाते हैं। उनकी संस्था कीस मानव निर्माण की विश्व की एकमात्र ऐसी संस्था है जहां पर चरित्रवान,जिम्मेवार तथा सच्चे देशभक्त नागरिक तैयार होते हैं जिसकी आवश्यकता आज ओड़िशा के साथ-साथ भारत को है।ओड़िशा सरकार का संकल्प है कि वर्तमान मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी की प्रदेश सरकार 2036 तक ओड़िशा को एक विकसित प्रदेश बना देगी। प्रोफेसर सामंत ने अपने संबोधन में यह बताया कि पिछले लगभग 30 वर्षों से ओड़िशा को वे कीट-कीस-कीम्स के माध्यम से सतत विकास के प्रगति पथ पर ले जा रहे हैं।गौरतलब है कि कीट-कीस में 40-40 हजार छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं जबकि वहां पर लगभग 25 हजार अधिकारी व कर्मचारीगण कार्यरत हैं। यही नहीं, कीट-कीस-कीम्स के माध्यम से प्रत्यक्ष और परोक्ष रुप से लगभग पांच लाख लोगों को रोजगार मिला हुआ है। प्रोफेसर सामंत ने बताया कि विकास एक सतत प्रक्रिया है और उनकी यह कोशिश रहेगी कि ओड़िशा के विकास की यह यात्रा वे स्वयं आगे बढ़ाएंगे। उनकी बातों का समर्थन ओड़िशा सरकार के मंचस्थ सभी मंत्रियों ने किया।मुख्य अतिथि सुरेश पुजारी ने कहा कि आज ओड़िशा के आदिवासी समुदाय के बच्चों को प्रोफेसर अच्युत सामंत निःशुल्क और उत्कृष्ट शिक्षा प्रदानकर प्रदेश के आदिवासियों का कल्याण कर रहे हैं। प्रोफेसर सामंत के चहुमुखी योगदानों जैसेः शिक्षा,स्वास्थ,खेल आदि के प्रति आभार ओड़िशा सरकार आभारी है। वहीं मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने बताया कि प्रोफेसर अच्युत सामंत का कलिंग टेलीविजन क्षेत्रीय चैनल प्रदेश का एकमात्र सकारात्मक चैनल है जो वर्तमान सरकार की अपलब्धियों की जानकारी देता है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल का कहना था कि जिस प्रकार का जनहितकारी कार्य प्रोफेसर अच्युत सामंत पिछले लगभग 30 सालों से करते आ रहे हैं उससे यह स्पष्ट हो जाता है कि ओड़िशा प्रगति के पथ पर सतत अग्रसर है। विधायक अरुण साहू के अनुसार वे और उनका बीजेडी दल वर्तमान सरकार को ओड़िशा को प्रगति के पथ पर सही रुप से आगे बढ़ाने में एक प्रतिपक्षी दल के रुप में कार्य करेगा। गौरतलब है कि कीट के पास आज समस्त और अत्याधुनिक खेल संसाधनों से संपन्न इनडोर और आऊटडोर स्टेडियम हैं।कीट-कीस के पास लगभग पांच हजार राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडी हैं।कीट में खेलों के कई अन्तर्राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त खेल के मैदान तैयार कराये।कीट के पास दुती चांद जैसे अनेक ओलंपियन हैं। स्वयं प्रोफेसर अच्युत सामंत भारतीय बालीवाल परिसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password