Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

ओडिशा एसएसबी द्वारा कीस के 26 बच्चों को मिला लेक्चरशिप

भुवनेश्वरः7जनवरीःअशोक पाण्डेयः
भुवनेश्वर स्थित विश्व के सबसे बडे आदिवासी आवासीय डीम्ड विश्वविद्यालय के कुल 26 मेधावी बच्चों को ओडिशा स्टेट सेलेक्शन बोर्ड(एसएसबी)द्वाराभुवनेश्वर के ऑटोनमस कालेजों में पढाने कि लिए लेक्चरशिप का ऑफर मिला है।यह जानकारी शनिवार को कीट जनसम्पर्क विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति से मिली है। चयनित मेधावी बच्चे भुवनेश्वर के ऑटोनमस कालेजों में ओडिया,वाणिज्य,इतिहास,अर्थशास्त्र,एडुकेशन,दर्शनशास्त्र और गणित आदि विषयपढाएंगे। कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रो. अच्युत सामंत ने चयनित सभी बच्चों को पुष्पगुच्छ भेंटकर उन्हें अभिनंदित किया और उसने यह अपेक्षा की कि वे अपनी नई जिम्मेदारी को जिम्मेदारी समझकर तथा कीस की मर्यादा का ध्यान रखकर निभाएंगे।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password