भुवनेश्वरः2जूनःअशोक पाण्डेयः
भुवनेश्वर गुरुकुल रिसोर्ट टेनिस अकादमी मेंधासाल,भुवनेश्वर में अखिल भारतीय महिला टेनिस संघ के सौजन्य से 29मई से 02जून तक ऐटा महिला एकल टेनिस चैंपियनशिपप्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता में पूरे भारत से कुल 30 महिला टेनिस खिलाडियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जिसमें मुण्डली,कटक कीनेम्हा एस किस्पोट्टा नेऐटा महिला एकल टेनिस चैंपियनशिप खिताबजीतकर ओडिशा महिला एकल टेनिस जगत का मान बढाया।16वर्षीय नेम्हा एस किस्पोट्टा ओडिशा से पहली ऐसी प्रतियोगी रहीं जोऐटा महिला एकल टेनिस चैंपियनशिप खिताब पहली बार ओडिशा से जीतीं हैं।गौरतलब है कि एनडीआरएफ,3बटालियन,मुण्डली,कटक के वरिष्ठ कमाण्डेंट जैकब किस्पोट्टा की बेटी हैं नेम्हा एस किस्पोट्टा जिनको टेनिस खेलने की प्रेरणा उनके पिताजी जैकब किस्पोट्टा से मिली है।
अशोक पाण्डेय
ओडिशा की 16वर्षीय नेम्हा एस किस्पोट्टा ने जीता ऐटा महिला एकल टेनिस चैंपियनशिप खिताब
