21 जून 2025 को ओडिशाकेंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूओ) ने पूरे देश के साथ मिलकर 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (आईडीवाई) धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में ‘योग संगम’ नामक मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कॉमन योगा प्रोटोकॉल (सीवाईपी) के अंतर्गत सामूहिक योग प्रदर्शन किया गया। यह कार्यक्रम पूरे भारत में एक लाख से अधिक स्थानों पर प्रातः 7:00 से 7:45 बजे तक एक साथ आयोजित हुआ, जिसका नेतृत्व भारत के माननीय प्रधानमंत्री ने किया। “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” की थीम पर आधारित इस कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय कुलपति (प्रभारी) प्रो. एन. सी. पांडा ने किया। इस अवसर पर कुलसचिव (प्रभारी) डॉ. राकेश कुमार लेंका, वित्त अधिकारी श्री दुर्योधन सेठी, योग विशेषज्ञ श्री जय कृष्ण पाधन, विश्वविद्यालय के शिक्षकगण, कर्मचारीगण और छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे। अपने उद्घाटन भाषण में प्रो. पांडा ने कहा कि “नियमित योग अभ्यास न केवल तन और मन को स्वस्थ रखता है, बल्कि जीवन को समृद्ध और संतुलित बनाता है।” उन्होंने योग को मानसिक स्वास्थ्य, सामाजिक सौहार्द और आंतरिक दृढ़ता का स्रोत बताया। कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण योग विशेषज्ञ श्री जय कृष्ण पाधन द्वारा आयोजित योग कार्यशाला रही, जिसमें प्रतिभागियों को भ्रामरी, ध्यान, शीतली, कपालभाति, नाड़ीशोधन, सेतुबंधासन, बक्रासन, भद्रासन, अर्ध चक्रासन और ताड़ासन जैसे विभिन्न आसनों और प्राणायामों का अभ्यास कराया गया। इसके अतिरिक्त, अकादमिक ब्लॉक के सामने चंदन और नीम जैसे बहुमूल्य पौधों का रोपण कुलपति सहित शिक्षक और कर्मचारियों द्वारा किया गया। साथ ही, परिसर में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जनसंपर्क अधिकारी एवं योग दिवस के नोडल अधिकारी डॉ. फगुनाथ भोई के स्वागत भाषण से हुई। कार्यक्रम का समन्वय उप कुलसचिव डॉ. दिलीप कुमार पटनायक और सुरक्षा अधिकारी श्री प्रदीप कुमार सामंतराय ने किया।
डॉ. फगुनाथ भोई, जनसंपर्क अधिकारी
ओडिशा केंद्रीय विश्वविद्यालय ने ‘योग संगम’ के साथ मनाया 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
