Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

ओडिशा के अंतिम गांधीवादी रावजीभाई राथौर का लगभग 99 वर्ष की उम्र में 15अप्रैल को हुआ निधन

ओडिशा के जीवित अंतिम गांधीवादी रावजीभाई राथौर का उनके पैतृक निवास खरियाररोड,नुवापाडा में 15अप्रैल को दिन के 11.45 बजे निधन हो गया । वे लगभग 99 वर्ष के थे । अगर वे जिन्दा रहते तो 11सितंबर,2021 को अपना 100 जन्मोत्सव मनाते।स्वर्गीय रावजीभाई राथौर गांधीजी के साथ मिलकर स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान दिये थे। वे ओडिशा की धरती के ऐसे सपूत थे जिनकी धमनियों में जीवन के अंतिम क्षण तक सच्ची देशभक्ति की अविरल चाह थी।जब रावजीभाई राथौर मात्र 13 साल के थे तभी वे गांधीजी से पहली बार 1933 में मिले थे जब गांधीजी अपने स्वतंत्रता आंदोलन अभियान के सिलसिले में रायपुर आये थे तथा पण्डित शंकर शुक्ला के घर पर बोधापाडा में ठहरे थे। गांधीजी बालक रावजीभाई राथौर की सच्ची देशभक्ति की इच्छाशक्ति से काफी प्रभावित थे। स्वर्गीय रावजीभाई राथौर आजीवन खादी वस्त्र को ही अपनाये तथा विदेशी वस्त्रों का त्याग किये। वे आजीवन गांधी-विचारों तथा गांधी-जीवन-दर्शन के अनुआई तथा प्रचारक थे। वे वार्धा गांधी आश्रम में भी रहे थे। वे गांधीजी के भारत छोडो आंदोलन में भी सक्रिय रुप से हिस्सा लिये थे। पूरे राजकीय सम्मान के साथ आज सायं 4.00 बजे ओडिशावासियों ने अपनी-अपनी नम आंखों से उन्हें उनका अंतिम संस्कारकर उनको अलविदा किया।सच कहा जाय तो स्वर्गीय रावजीभाई राथौर का पूरा जीवन सच्ची देशभक्ति की प्रेरणा है।सच्चे गांधीवादी कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत ने उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उनको अपनी सच्ची श्रद्धांजलि दी है।

अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password