12अक्तूबरःभुवनेश्वरः अशोक पाण्डेयः
11अक्तूबर को भुवनेश्वर राजभवन जाकर जानी-मानी पीरमिड आध्यात्मिक सोसायटी आन्दोलन की ओर से कविता गुप्ता ने ओडिशा के महामहिम राज्यपाल प्रोफेसर गणेशीलाल को “सीतायन “का हिन्दी संस्करण भेंट कीं।गौरतलब है कि अंग्रेजी में डेना मरियम द्वारा लिखित सीतायन का हिन्दी अनुवाद उत्कल पी.सी.सीएम. की प्रांतीय अध्यक्षा कविता गुप्ता ने की है। कविता गुप्ता का सीतायन का हिन्दी अनुवाद न केवल पठनीय है अपितु संग्रहणीय भी है जिसमें त्याग की आदर्श नारी सीता भारतीय नारी समाज की आज भी प्रेरणा हैं,इसे सिद्ध किया गया है। अपनी प्रतिक्रिया में ओडिशा के महामहिम राज्यपाल प्रोफेसर गणेशीलाल ने कविता गुप्ता के भगीरथ प्रयत्न की सराहना करते हुए सीतायन के हिन्दी संस्करण को सनातनी पाठकों के लिए अत्यंत उपयोगी बताया। घर-घर में नारी का सम्मान होगा। शांति,प्रेम और सद्भाव होगा।घर-घर में सकारात्मक ऊर्जा आएगी तथा सत्य का साम्राज्य होगा। अनेक सामाजिक तथा आध्यात्मिक संगठनों से जुडी कविता गुप्ता ने अपने आभार में ओडिशा के महामहिम राज्यपाल प्रोफेसर गणेशीलाल को अपने अंग्रेजी-हिन्दी लेखन तथा निःस्वार्थ समाजसेवा कार्यों को प्रोत्साहित करने में महामहिम राज्यपाल को हरप्रकार से आदर्श बताया।
अशोक पाण्डेय
ओडिशा के महामहिम राज्यपाल प्रोफेसर गणेशीलाल को कविता गुप्ता ने भेंट की “सीतायन “का हिन्दी संस्करण
