भुवनेश्वरः29जुलाईःअशोक पाण्डेयः
ओडिशा सरकार के अतिरिक्त स्वास्थ सचिव श्री पी.के.महापात्र ने यह जानकारी दी है कि ओडिशा में कोविड-19 की स्थिति बेहतर हो रही है जिसे ध्यान में रखकर ओडिशा के सभी मेडिकल कालेज,अन्य मेडिकल पाठ्यक्रम-संस्थान,पशु-पालन पाठ्यक्रम से जुडे संस्थान,नर्सिंग,फारमेसी तथा फीजियोथेरेपी संस्थान आदि कुछ शर्तों के साथ शीघ्र खुलेंगे।इसके लिए ओडिशा के सभी डीएमइटी को सरकार की ओर से निर्देश जारी किया जा चुका है। परिपत्र के अनुसार सभी सैद्दांतिक कक्षाएं आनलाइन होंगी तथा प्रायोगिक कक्षाएं संस्था के 50 प्रतिशत के साथ आफलाइन होंगीं जो कोविड-19 गाइडलाइंस के पूर्ण अनुपालन के साथ अलग-अलग बैचेज में चलेंगी। सभी छात्र-छात्राओं के लिए मास्क पहनना,एक-दूसरे से निश्चित दूरी बनाकर कक्षाएं करना तथा बार-बार हाथ धोना आदि अनिवार्य होगा। अगर इन छात्र-छात्राएं को होस्टल में रहने की अनुमति संस्थान की ओर से दी जाती है तो वे अलग-अलग ब्लाकों में कोविड-19 दिशानिर्देशों के साथ रहेंगे। छात्र-छात्राओं को पुस्तकालय जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षाएं अलग-अलग बैच में होंगी। इन मेडिकल कालेजों आदि में किसी भी प्रकार की शैक्षिक, सामाजिक, धार्मिक, खेलकूद गतिविधि आदि की भी अनुमति नहीं होगी।
अशोक पाण्डेय
ओडिशा के मेडिकल कालेज शीघ्र खुलेंगे- श्री पी.के.महापात्र,अतिरिक्त स्वास्थ सचिव.
