Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

ओडिशा के व्यापारी शहर कटक के सुविख्यात कारोबारी गणेश प्रसाद कन्दोई ने की गणेश पूजा

भुवनेश्वरः20सितंबरःअशोक पाण्डेयः
19सितंबर को सायंकाल अपने ही कारपोरेट भवन की छत पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ओडिशा के व्यापारी शहर कटक के सुविख्यात कारोबारी गणेश प्रसाद कन्दोई ने गणेश पूजा की। पूजा में भुवनेश्वर,जटनी,पुरी,संबलपुर,पुरी तथा कटक के अनेक कारोबारी तथा विशेषकर कटक मारवाडी समाज के सभी घटक संगठनों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। सभी ने आयोजित बाबा खाटूनरेश भजन संध्या का आनंद उठाया तथा अंत में प्रसादसेवन किया।आमंत्रित मेहमानों का स्वागत गणेश प्रसाद कन्दोई,उनके भाइयों तथा उनके सुपुत्र नवीन कन्दोई आदि ने बडी ही आत्मीयता के साथ किया।स्थानीय भजनगायक ने देवों में प्रथम पूज्य गणेश भगवान को एकदंत, वक्रतुण्ड, महोदर, गजानन, विध्नविनाशक तथा लंबोदर आदि रुपों की सुमधुर वंदना की।मौके पर उपस्थित नारीशक्ति ने भी आयोजन को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग दिया।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password