भुवनेश्वरः6अगस्तःअशोक पाण्डेयः
ओडिशा में कोविड संक्रमण में आई कमी को ध्यान में रखकर सरकार ने ओडिशा के सभी प्रोफेशनल शिक्षा संस्थानों की फाइनल ईयर की कक्षाएं 09अगस्त से आफलाईन चलेंगी जिसके लिए सरकार ने आदेश जारी कर दिया है।यह जानकारी ओडिशा सरकार के कौशल विकास तथा तकनीकी एडुकेशन विभाग के संयुक्त सचिव डा अजय कुमार नायक ने गत बुधवार को एक प्रेसवार्ता के द्वारा दिया। प्रेसवार्ता के अनुसार ओडिशा के सभी तकनीकी विश्वविद्यालयों,इंजीनियरिंग तथा प्रेफेशनल कालेजों,पोलीटेक्निक ,डिप्लोमा संस्थानों तथा आईटीआई को इस संबंध में आदेश जारी किया जा चुका है कि सिर्फ फाइनल ईयर के छात्र-छात्राओं के आफ लाइन क्लास चलेंगे। इन पेशेवर संस्थानों की कक्षाएं,प्रयोगशालाएं तथा छात्रावास आदि कोविड-19 दिशानिर्देशों के अक्षरशः अनुपालन के साथ चलेंगे।सरकार के उसी आदेश में यह भी आदेश दिया गया है कि राज्य के सभी यूजी,पीजी,डिप्लोमा,आईआईटी पाठ्यक्रमों,शोधकार्य गतिविधियां भी 09अगस्त से आफलाईन चलेंगी।
अशोक पाण्डेय
ओडिशा के सभी प्रोफेशनल शिक्षा संस्थानों के फाइनल ईयर की कक्षाएं 09अगस्त से आफलाइन चलेंगी









